
France Senate
Bharat Gaurav Award Ceremony in France : फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस की सीनेट में 5 जून को ग्यारहवे आयोज्य भारत गौरव अवार्ड समारोह में भारत सहित 18 देशों के प्रवासी भारतीयों को ''भारत गौरव'' अलंकरण (Bharat Gaurav Award ) से नवाजा जाएगा। समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमरीका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, इंग्लैंड, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन, जिनेवा, पौलेंड, थाईलैंड व बैंकाक आदि देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। वहीं इस मौके पर भारत के उत्थान में प्रवासी भारतीय नागरिकों के योगदान हो पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस आयोजन में अध्यात्म, फिल्म, कला, साहित्य, फैशन और व्यवसाय की दुनिया के 18 देशों के महारथी जुटेंगे। समारोह फ्रांस की सीनेट-पेरिस में फ्रांस के समयानुसार शाम 5 बजे होगा। समारोह मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में होगा। फ्रांस सरकार में भारतीय मूल की मिनिस्टर ऑफ डेमोक्रेटिव रेनबुल सांसद प्रिस्का थेवेनाॅट (Prisca Thevenot) समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगी। साथ ही फ्रांस की सीनेट में वाइस प्रेसीडेंट डोमिनिक थियोफाइल और फ्रांस में सीनेटर फ्रेडेरिक बुवल होंगे। समारोह में भारतीय दूतावास के अधिकारी व लेबनान से डॉ. टोनी नडार भी शिरकत करेंगे।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा (Suresh Mishra) ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय आध्यात्मिक गुरु पद्म भूषण दाजी कमलेश डी पटेल, भारतीय फिल्म डायरेक्टर अन्नू कपूर, पद्मश्री न्यूरोलॉजिस्ट डाॅ. सुधीर शाह, नारी शक्ति पुरस्कार व भजन मांड शैली की गायिका बेगम बतूल, संस्कार टीवी के सीईओ मनोज त्यागी, यूनाइटेड किंगडम के आध्यात्मिक गुरु एचएच राजराजेश्वर गुरुजी, अयोध्या में राम मंदिर की पोशाक बनाकर चर्चित हुए देश के नामी फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी, अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनाने वाले देश के नामी मूर्तिकार अरुण योगीराज, अमरीका में माउंट सिनाई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र मेहता, एबीपी न्यूज के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर इन्द्रजीत राय को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पदम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर कुलेरिया, अमरीका फाउंडर रिलाय सर्विस के सीईओ नीलेश कोट, अमरीका से फाइनेशियल एजुकेटर सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर केवटकुमार पटेल, पेरिस में प्रवासरत साहित्यकार डाॅ. सरस्वती जोशी, साइंस कम्युनिकेटर व सोशल एंटरप्रेन्योर पद्मश्री संतोष चौबे, सांवरिया एजुकेशन कंसल्टेंट के फाउंडर राजेश गोयल, भोपाल से प्रसिद्ध वास्तुकार डाॅ. पंकज अग्रवाल, पत्रकार जगदीश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता और गरीब बच्चों के लिए काम कर रहे सेवा आचार्य भरत नागदा, शिव नारायण ज्वैलर्स के एमडी और 10 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले तुषार अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अंजनासिंह सेंगर, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर एंड सोशल वर्कर पवनकुमार अग्रवाल व कनाडा की चीफ साइंटिस्ट ऑफिसर प्रोफेसर डाॅ. साधना जोशी को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डाॅ. साधना जोशी का इंटरव्यू और उनके बारे में आलेख राजस्थान पत्रिका और Patrika.com में प्रकाशित व प्रसारित हो चुका है।
पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में इटली में रेस्टोरेंट बिजनेस में अपनी धाक जमाने वाले मोहनसिंह चौहान, फ्रांस के एंटरप्रेन्योर चमनलाल भल्ला, फ्रांस की डिप्टी मेयर ओलिविया रामौतार, ग्वाडेलोप फ्रांस के एंटरप्रेन्योर जीन यवेस, यूएस में प्रोफेसर डाॅ. आशा समंत व स्विट्जरलैंड मे डायरेक्टर होम ले जेनेवियर की रामा रेडी, साउथ अफ्रीका में वुमन काउंसिल की फाउंडर सीईओ एडवोकेट प्रियाकुमारी हसन, साउथ अफ्रीका में लीगल एडवाइजर एडवोकेट शामला पाथेर, फ्रांस में लैंग्वेज एसोसिएटस एंड कैनस्पीक के सीईओ भरत मेहतानी, आध्यात्मिक गुरु सतगुरु रितेश्वर महाराज, सनातन संस्था के फाउंडर डॉ. जयंत अठावले, फ्रांस मे संगीतकार मथियालगन कनगरत्नम, आस्था टीवी चैनल के निदेशक, सीए डॉ. सतीशकुमार जैन व चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही पश्चिम बंगाल से डॉ. संध्या मंडल को भारत गौरव के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राॅन (Emmanuel Macron) का 25 जनवरी को जयपुर में रोड शो भी ऐतिहासिक रहा है। अब वहां की सीनेट में जयपुर की संस्था की ओर से भारत गौरव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ये हम सबके लिये प्रेरक और भारत व फ्रांस के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान में मील का पत्थर साबित होगा।
Updated on:
28 May 2024 12:16 pm
Published on:
28 May 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
