15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के साथ मीटिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली मुलाकात

Indian PM Modi To Meet Ukrainian President Zelenskyy: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की से भी मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 19, 2023

pm_modi_to_meet_zelenskyy.jpg

PM Narendra Modi to meet President Volodymyr Zelenskyy

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी इस दौरे पर जापान (Japan), पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरा छह दिवसीय होगा और इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit), जो जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) में आयोजित होगा। G7 शिखर सम्मेलन 2023 हिरोशिमा में 19-21 मई तक होगा। इस दौरान पीएम मोदी G7 देशों के लीडर्स से मुलाकात करेंगे। G7 देशों के लीडर्स के अलावा पीएम मोदी इस दौरे पर यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से भी मुलाकात करेंगे।


रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद होगी पहली मुलाकात

पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद यह पहली मुलाकात होगी। पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से पीएम मोदी और ज़ेलेन्सकी के बीच सिर्फ फोन पर ही बात हुई है। ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच होने वाली इस पहली मुलाकात का महत्व काफी बढ़ जाता है।


किन विषयों पर हो सकती है चर्चा?

पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच होने वाली इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने कभी भी रूस की निंदा नहीं की। हालांकि भारत ने समय-समय पर दोनों देशों को शांति से इस मामले को सुलझाने की सलाह दी है। ज़ेलेन्स्की ने भी समय-समय पर भारत से इस युद्ध में मदद की मांग की है और भारत ने समय-समय पर यूक्रेन को मेडिकल सहायता प्रदान की है। यूक्रेन की तरफ से तो यहाँ तक कहा गया है कि भारत इस युद्ध को रुकवा सकता है। ऐसे में पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच इस मुलाकात में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अब तक के कई पहलुओं पर बातचीत के साथ आगे शांति के उपाय पर भी चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान के घर की होगी तलाशी, पुलिस को मिला वारंट