अमरीका के इलिनोइस में एक भारतीय महिला जिमिशा अवलानी को स्टोर से करीब $1300 लगभग 1 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है…घटना का एक वीडियो भी सामने आया है…इसमें स्टोर का कर्मचारी महिला पर स्टोर में घंटों बिताने और सामान से भरी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है…