7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में लापता हुई भारतीय युवती, पुलिस कर रही तलाश, NRI समुदाय और रिश्तेदारों से मदद की अपील

Indian woman missing in USA: 24 वर्षीय सिमरन अरेंज मैरिज के लिए अमेरिका आई थी, लेकिन न्यू जर्सी में लापता हो गई।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jun 29, 2025

Indian Woman Simran Goes Missing in USA

अमेरिका में गायब हुई भारतीय युवती सिमरन। (फोटो: एक्स।)

Indian woman missing in USA after arranged marriage trip: भारतीय युवती सिमरन (24) भारत से अमेरिका अरेंज मैरिज के लिए पहुंची थी, लेकिन अब वह यूएस (Indian woman missing in USA) से लापता हो गई है। उसे 20 जून को न्यू जर्सी में आखिरी बार देखा गया था। न्यू जर्सी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि वह अपने फोन लगातार चेक कर रही थी, जैसे किसी का इंतजार कर रही हो, लेकिन वह परेशान नहीं दिखी। अधिकारियों के मुताबिक, सिमरन (Simran missing New Jersey) को अंग्रेजी बोलने में मुश्किल है (Non-English speaker missing in America) और उसके पास जो फोन है, वह सिर्फ वाई-फाई के जरिए ही काम कर सकता है। पुलिस का मानना है कि सिमरन की शादी के लिए अमेरिका आने का (Arranged marriage gone wrong USA) जो दावा किया गया है, वह शायद सही नहीं हो। अधिकारियों को शक है कि वह मुफ्त हवाई यात्रा करने के लिए अमेरिका आई हो सकती है।

न्यू जर्सी पुलिस को लापता सिमरन के बारे में नहीं मिल रहे सुराग

सिमरन के परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को सिमरन के लापता होने की जानकारी 5 दिन बाद मिली और अब वे उसके परिवार से मदद लेकर उसे ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

सिमरन की पहचान और आखिरी बार पहना गया पहनावा

सिमरन की हाइट लगभग 5 फीट 4 इंच और वजन करीब 68 किलोग्राम है। उसके माथे की बाईं तरफ एक छोटा निशान है। आखिरी बार उसे ग्रे स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने हुए देखा गया था।

पुलिस की खोज जारी, क्या सिमरन अमेरिका में सुरक्षित है?

अमेरिका में पुलिस और भारतीय अधिकारियों की ओर से सिमरन की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का मानना है कि सिमरन शायद कहीं छिपी हुई हो सकती है या फिर किसी ऐसी स्थिति में हो सकती है जहां से वह बाहर नहीं निकल पा रही है।

जनता और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर सिमरन की कहानी को लेकर लोगों में गंभीर चिंता और सहानुभूति देखने को मिल रही है। कई यूज़र्स ने अमेरिका में अरेंज मैरिज की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए हैं, खासकर जब युवती अकेली और भाषा की बाधा के साथ आई हो। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि सिमरन ट्रैफिकिंग या धोखाधड़ी का शिकार हो सकती है।

भारतीय समुदाय से सहयोग और जागरूकता की अपील

वहीं कई भारतीय नेटिज़न्स अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय से सहयोग और जागरूकता की अपील कर रहे हैं। पुलिस अब भारत में सिमरन के परिवार की तलाश में जुटी है। यदि परिजनों से संपर्क हो जाता है, तो कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं।

वाई-फाई लोकेशन लॉग और उसके फोन के डिजिटल डाटा की जांच

यह भी संभव है कि सिमरन ने किसी से ऑनलाइन संपर्क किया हो, जिसकी पड़ताल डिजिटल माध्यमों से की जा सकती है। आने वाले दिनों में पुलिस सिमरन के वाई-फाई लोकेशन लॉग और उसके फोन के डिजिटल डाटा की जांच करेगी। वहीं इस केस से जुड़े किसी इमिग्रेशन एंगल या फर्जी शादी नेटवर्क की भी जांच हो सकती है।

वैकल्पिक नजरिया और गहराई से विश्लेषण

शादी के नाम पर वीज़ा का दुरुपयोग: क्या भारत से लड़कियों को "शादी के बहाने अमेरिका बुलाकर" किसी स्कीम का हिस्सा बनाया जा रहा है?

महिलाओं की सुरक्षा विदेशों में: अकेली और भाषा न जानने वाली लड़की को अमेरिका भेजना कितना सुरक्षित है?

इंटरनेट पर रिश्ते और धोखे: क्या यह केस ऑनलाइन बने नकली रिश्ते का शिकार है ?

अंतरराष्ट्रीय महिला सुरक्षा पर सवाल: ऐसे मामलों से महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Elon Musk को शिवोन ज़िलिस ने दिल छू लेने वाला कुछ यूं किया अनूठा बर्थडे विश