
US President Donald Trump (Image- ANI)
Donald Trump attacks Harvard: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हार्वर्ड विश्वविद्यालय को निशाने पर लिया है। उन्होंने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों की अधिक संख्या और विश्वविद्यालय के कथित यहूदी विरोधी रुख को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने कहा कि हार्वर्ड में पढ़ने वाले छात्रों में लगभग 31% विदेशी हैं, जो एक चिंताजनक आंकड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिका जब अरबों डॉलर का अनुदान हार्वर्ड को देता है, तो इतनी बड़ी संख्या में विदेशी छात्रों को प्रवेश क्यों दिया जाता है।
ट्रंप ने कहा, हम हार्वर्ड को बहुत अधिक अनुदान देते हैं, लेकिन वे हमें यह नहीं बताते कि ये 31% विदेशी छात्र कौन हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि वे कहां से हैं और क्या वे देश की सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त हैं या नहीं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अब हार्वर्ड को मिलने वाले अनुदान की समीक्षा की जा सकती है।
इसके अलावा, ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय पर यहूदी विरोधी रुख अपनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि हार्वर्ड यहूदी विरोधी है और यह रुख अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
ट्रंप के इन बयानों से शिक्षा जगत और राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई है। आलोचकों का मानना है कि ट्रंप का यह रुख न केवल शिक्षा में विविधता और समावेशिता के खिलाफ है, बल्कि यहूदी समुदाय और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रति पूर्वाग्रह को भी दर्शाता है। वहीं, उनके समर्थक इसे “अमेरिकन फर्स्ट” नीति का हिस्सा बता रहे हैं।
Published on:
26 May 2025 07:26 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
