18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ईरान में जासूसी और इज़राइल की मदद के आरोप में 73 भारतीय गिरफ्तार: ईरान-इज़राइल टकराव के बीच बड़ी कार्रवाई

Indians arrested in Iran for espionage: ईरान ने इज़राइल की मदद और जासूसी के आरोप में 73 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

भारत

MI Zahir

Jun 14, 2025

Indians arrested in Iran for espionage
ईरान में 73 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। फोटो: (एक्स हैंडल ईरान उर्दू न्यूज)

Indians arrested in Iran for espionage: इजराइल और ईरान में जंग (Iran Israel conflict) के बीच ईरानी सेना ने 73 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार (Indians arrested in Iran) किया है। उन पर इजराइल के लिए सहायता और जासूसी करने के आरोप बताए गए हैं। अरब की स्काई न्यूज अरबिया अबूधाबी ने शनिवार को ईरानी मीडिया के हवाले से बताया कि अधिकारियों ने मध्य ईरानी शहर यज़्द में इनमें से पांच लोगों को ईरान के अंदर आक्रामक हथियार प्रणाली स्थापित करते मोसाद एजेंटों (Mossad in Iran) की तस्वीरें लेने और "इज़राइल के साथ सहयोग" करने (Espionage case Iran) के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ईरान और इजराइल में गोलीबारी के बीच हुईं गिरफ्तारियां

यह कार्रवाई उस समय हुई है जब दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष अपने चरम पर है और मोसाद के बड़े ऑपरेशन का खुलासा हुआ है। एक ओर जब ईरान और इजराइल के बीच गोलीबारी जारी है,वहीं इजराइल ने शुक्रवार को अपने कट्टर दुश्मन ईरान के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था, जिसका उद्देश्य उसे परमाणु हथियार विकसित करने से रोकना था।

यह ऑपरेशन वर्षों की योजना पर आधारित था

सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन वर्षों की योजना और खुफिया जानकारी जुटाने के साथ-साथ ईरान के भीतर क्षमताओं की पूर्व तैनाती पर आधारित था। उन्होंने ईरान के अंदर मोसाद के तीन ऑपरेशनों के बारे में बताया, जो हवाई हमले के साथ ही हुए थे।

मोसाद एजेंटों ने विस्फोटक ड्रोनों के लिए एक बेस स्थापित किया था

उन्होंने खुलासा किया कि मोसाद एजेंटों ने राजधानी तेहरान के निकट विस्फोटक ड्रोनों के लिए एक बेस स्थापित किया था। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस ऑपरेशन के लिए रचनात्मक सोच, साहसिक योजना और उन्नत प्रौद्योगिकियों के सटीक क्रियान्वयन के साथ-साथ ईरान के भीतर सक्रिय विशेष बलों और एजेंटों की भागीदारी की आवश्यकता थी, जो ईरानी खुफिया सेवाओं की नजरों से बच सकें।

दोनों देशों में सभी भारतीय नागरिक सतर्क रहें : भारत (Iran India Relations)

इधर ईरान पर इज़राइल के हवाई हमले के बाद भारत ने ईरान और इज़राइल दोनों देशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा,"ईरान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीय नागरिकों और भारतवंशियों से अपील है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक गतिविधियों से बचें व दूतावास की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई सलाह का पालन करें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाएं।"

होम फ्रंट कमांड के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें

वहीं, तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर लिखा, "क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इज़राइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और इज़राइली अधिकारियों व 'होम फ्रंट कमांड' के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें।"

ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: इज़राइल-ईरान तनाव पर भारत एक्टिव मोड में , MEA दोनों देशों से ऐसे कर रहा संवाद