
,
अमरीका में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सौ से अधिक नकाबपोश किशोर मंगलवार को फिलाडेल्फिया में एपल के एक स्टोर में घुस गए और आईफोन-15, आईपैड और अन्य उत्पादों को लूट लिया। उन्होंने डिस्प्ले पर लगे एपल उत्पादों फोन और आइपोड को प्लास्टिक की थैलियों में भर लिया और ले भागे। किशोरों की इस तरह की संगठित लूट पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां काफी हैरानी जता रही हैं। इस लूट को लोकप्रिय ओटीटी सीरीज मनी हीस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। इस सीरीज में भी कुछ किशोर नकाबपोश इसी तरह से अपनी वारदातों को अंजाम देते हैं।
लूट के वीडियो वायरल, 20 गिरफ्तार
इस वारदात में अब तक लगभग 20 किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो बंदूकें भी बरामद हुई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इन किशोरों को एक आइफोन स्टोर के बाहर हुडी और नकाब पहनकर खड़े देखा जा सकता है। इसके बाद वे उसमें घुस जाते हैं और डेमो तथा बिक्री के लिए डिस्प्ले टेबल पर रखे गए फोन उठाना शुरू कर देते हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि डिस्पले पर लगाए गए एपल के उत्पाद डमी होते हैं और इनमें एक विशेष सॉफ्टवेयर होता है, जिसको उपयोग नहीं किया जा सकता।
एपल के साथ कई अन्य स्टोर भी लूट लिए
फिलाडेल्फिया में जो हुआ वह देखकर इंटरनेट की जनता शॉक्ड है। मंगलवार की शाम को यह घटना हुई। दरअसल, यहां लोगों के एक समूह ने कई स्टोर लूट लिए, जिनमें एपल स्टोर भी शामिल हैं। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नकाबपोश लोग एपल स्टोर से फोन व अन्य प्रोडक्ट लेकर भाग रहे हैं। फिलाडेल्फिया के सेंटर सिटी में लोगों के ग्रुप ने कई दुकानों को लूट लिया। इसमें लूटपाट वॉलनट स्ट्रीट का एपल स्टोर भी शामिल था। अब सोशल मीडिया पर इस लूट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग स्टोर में घुसकर कई आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट लेकर भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास प्लाटिक बैग्स थे ,जिनमें वह सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने घटना के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Published on:
27 Sept 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
