24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश

Iran Attack on Israel Live: Iran की Israel को बड़ी धमकी

Iran Attack on Israel Live: इजरायल(Israel) पर ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद ईरान(Iran) ने कहा कि अगर सुरक्षा परिषद और(Iran Israel War) अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से कोई जिम्मेदार कार्रवाई की गई होती, तो हम इतना(Iran Israel Conflict) साहसिक कदम नहीं उठाते। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता(America) नासिर कनानी ने कहा कि इजरायल […]

Google source verification

Iran Attack on Israel Live: इजरायल(Israel) पर ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद ईरान(Iran) ने कहा कि अगर सुरक्षा परिषद और(Iran Israel War) अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से कोई जिम्मेदार कार्रवाई की गई होती, तो हम इतना(Iran Israel Conflict) साहसिक कदम नहीं उठाते। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता(America) नासिर कनानी ने कहा कि इजरायल द्वारा ईरान के राजनयिक(Netanyahu) ठिकानों के खिलाफ अपराध को अंजाम देने में अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया गया है। ईरान ने(Iran Attack on Israel) इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। ये हमला 1 अप्रैल को(Syria Attack) दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर एक संदिग्ध इजरायली(Israel Force) हमले के जवाब में किया गया है। ईरान के हमले के बाद भी इजरायल(Iran Israel War Updates) की सेना हाईअलर्ट पर है। ईरान ने करीब 60 टन हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ लेबनान(Lebanon) में ईरान, इराक(Iraq), यमन(Yemen) और हिजबुल्लाह(Hezbollah) से इज़रायल की ओर लगभग 350 आत्मघाती ड्रोन, क्रूज़ मिसाइलें, बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च किए।