Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ईरान के भीषण हमले से दहला इजरायल, एक के बाद एक दागी 200 बैलिस्टिक मिसाइल

Iran Israel: ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल इस अटैक का जवाब देता है तो वो इससे हजार गुना ज्यादा बदला लेंगे और इजरायल का पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर बर्बाद कर देंगे।

2 min read
Google source verification
Iran Attack Israel

Iran Attack Israel

Iran Israel: ईरानी सेना ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी। एक के बाद एक ईरान ने इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दाग दी। ईरान के इस हमले का मेन टारगेट इजरायल के सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों रहे। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक बयान का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट्स ने पुष्टि की है कि ईरान ने 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। साथ ही ईरान ने ये भी धमकी दी है कि अगर इजरायल ने जवाब दिया तो वो 1000 गुना ज्यादा पलटवार करेंगे।

हमास और IRGC के टॉप लीडर की हत्या का बदला है ये अटैक- ईरान

मंगलवार देर रात हुइ इस हमले को लेकर ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरान का ये अटैक इजरायली सेना के हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनीयेह और IRGC कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला है।

इजरायल ने कई मिसाइलें रोकीं

वहीं इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। IDF यानी इजरायली सेना ने बताया कि इज़रायली एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान की दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। वहीं इस हमले को लेकर अमेरिका ने इजरायल का साथ देने का ऐलान किया है।

दुुश्मनों पर जारी रहेगा हमला- इजरायल

इज़रायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इज़रायली वायु सेना अपने दुश्‍मनों पर हमले जारी रखेगी। उन्‍होंने कहा क‍ि इज़रायली और अमेरिकी वायु रक्षा प्रणालियों ने प्रभावी ढंग से काम किया और ईरान की ओर से दागी गई म‍िसाइलों में से एक बड़ी संख्‍या को रास्‍ते में ही नष्‍ट कर द‍िया।

डैनियल हैगरी के हवाले से द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल कहा कि ईरान ने बीती रात एक गंभीर कार्रवाई की और मिडिल ईस्ट को एक गहरे संकट की ओर धकेल रहा है। हम अपनी पसंद के स्थान और समय पर इसका समुचि‍त जवाब देंगेे।

ये भी पढ़ें- अब टॉयलेट जाने से भी डरेगा हिजबुल्लाह! इजरायल के इस खतरनाक प्लान से आतंकी संगठन की हवा टाइट