23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर रॉकेट और मिसाइलों से अटैक, ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक’ ने ली हमले की जिम्मेदारी

US Military Attacked: 'इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक' नामक संगठन इससे पहले इराक और सीरिया में कई हमलों को अंजाम दे चुका है। 18 जनवरी को इसने कुवैत से उड़े एक अमेरिकी MQ9 रीपर ड्रोन को भी इसी संगठन ने मार गिराने का दावा किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
US Military Attacked

US Military Attacked

इराक में अमेरिका के सैन्यअड्डे पर रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है। इस हमले में अमेरिका के कई सैनिक घायल हो गए हैं। मध्य-पूर्व में जारी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इराकी सेना से भी एक सैनिक के घायल होने की खबर आई है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

चल रही हमले की जांच

यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने बयान में बताया कि हमले में घायल हुए सैनिकों की जांच चल रही है। हमले में एक इराकी मेंबर भी घायल हो गया है। साथ ही कहा कि हमला 20 जनवरी को ईराकी समयानुसार शाम के 6:30 के दौरान हुआ था। हमले के दौरान कई सारे बैलिस्टिक मिसाइल और रॉकेट दागे गए। कई सारे मिसाइल और रॉकेट को बेस की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइल अमेरिका के अल-असद मिलिट्री बेस पर हमला करने में कामयाब रहें। जिसमें सैनिक घायल हो गए।

हमले की जिम्मेदारी 'इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक' ने ली

इस हमले की जिम्मेदारी 'इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक' नामक संगठन ने ली है। वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नियर ईस्ट पॉलिसी के अनुसार, ये इराक और ईरान के कई सशस्त्र समूहों को संगठन है। यह संगठन 2023 के लास्ट में उभर कर सामने था। इससे पहले यह इराक और सीरिया में कई हमलों को अंजाम दे चुका है। 18 जनवरी को इसने कुवैत से उड़े एक अमेरिकी MQ9 रीपर ड्रोन को भी इसी संगठन ने मार गिराने का दावा किया था।