
Iran Bans Women From Appearing In Advertisements After Fury Over Magnum Commercial
महिला मॉडल का आइसक्रीम खाते हुए विज्ञापन करना उस देश की सभी महिलाओं के मुसीबत बन गया। सुनने पर भले ही ये थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये हकीकत है। अरब देश में इन दिनों महिला के आस्क्रीम खाते विज्ञापन पर बवाल मचा हुआ है। हालांकि ये बवाल आइस्क्रीम खाने को लेकर नहीं मचा है बल्कि महिला के इस विज्ञापन में आने पर मचा है। ईरान में महिला का इस तरह विज्ञापन में आना कट्टरपंथी इस्लामिक नेताओं को नागवार गुजरा। यही वजह कि इस विज्ञापन को लेकर मौलवियों ने भी मोर्चा खोल दिया। मामला इतना बढ़ गया है कि पूरे देश में महिलाओं के विज्ञापन में काम करने पर ही रोक लगा दी गई।
ईरान के कट्टर इस्लामी मौलवियों ने महिलाओं के विज्ञापन करने पर बैन लगा दिया है। यह घोषणा उस विज्ञापन को लेकर छिड़ी बहस के बीच हुई है, जिसमें एक महिला ढीले ढाले हिजाब में आइसक्रीम खाते हुए दिखाई दे रही है।
क्या है विज्ञापन में?
जिस विज्ञापन को लेकर ईरान में बवाल मचा है उसमें एक महिला लूज फिट के हिजाब में मैग्नम आइसक्रीम से एक बाइट लेती दिखती हैं। इस विज्ञापन पर ईरानी मौलवियों ने आपत्ति जताई। उन्होंने अधिकारियों से आइसक्रीम निर्माता कंपनी Domino पर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें - Al-Zawahiri को ढेर करने के लिए अमरीका ने किया हेलफायर आर9एक्स हथियार का इस्तेमाल, जानिए निंजा मिसाइल की खासियत
विज्ञापन को सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ बताया
इतना ही नहीं मौलवियों ने इस विज्ञापन को लेकर अधिकारियों से कहा कि यह कमर्शियल ‘सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ’ है, इसके साथ ही यह ‘महिलाओं के मूल्यों’ का ‘अपमान’ कर रहा है।
कल्चर और इस्लामिक गाइडेंस मिनिस्ट्री का बड़ा ऐलान
मौलवियों के विरोध के बीच ईरान के कल्चर और इस्लामिक गाइडेंस मिनिस्ट्री ने एक चिट्ठी जारी की है। इसमें देश के ‘हिजाब और चेस्टिटी नियमों’ का हवाला देते हुए यह ऐलान किया है कि विज्ञापन में महिलाएं काम नहीं करेंगी। लेटर में यह भी कहा गया है कि यह रोक सांस्कृतिक क्रांति की सर्वोच्च परिषद के फैसलों के तहत ही है।
क्या कहता है ईरानी नियम?
ईरानी नियमों के मुताबिक विज्ञापन में महिला, बच्चों या पुरुषों को किसी ‘वस्तू’ की तरह नहीं दिखाया जा सकता है। हालांकि, अलग-अलग संदर्भ में इसे लोग अलग-अलग तरह से पेश करते रहते हैं। मौजूदा फैसले को कॉमर्शियल विज्ञापनों को लेकर ईरान के नियमों पर आधारित बताया जा रहा है।
ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य
ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना जरूरी है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ही ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया गया था। मालूम हो कि इस क्रांति के बाद धार्मिक रूप से रूढ़िवादी कानूनों को देश में तेजी से लागू किया गया।
यह भी पढ़ें - Al-Zawahiri Killed: पेशे से सर्जन, सऊदी में लादेन से मुलाकात के बाद सेना में हुआ शामिल, ऐसे बना अलकायदा चीफ
Published on:
02 Aug 2022 02:15 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
