
Iran
ईरान ने तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। प्रक्षेपण में ईरान के नवीनतम सिमोर्ग रॉकेट का सफल उपयोग भी देखा गया। पहले इसमें कई विफलताएं हुई हैं। ईरान के सरकारी टीवी ने लॉन्च किए गए उपग्रहों के नाम महदा, कायहान-2 और हतेफ-1 बताए हैं।
अनुसंधान और जीपीएस उपग्रह लॉन्च
लॉन्च किए तीन सैटेलाइट्स में पहला महदा एक अनुसंधान उपग्रह है, जबकि कायहान और हतेफ क्रमशः जीपीएस और संचार पर केंद्रित नैनो उपग्रह हैं। वहीं, अमरीका का दावा है कि ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की अवहेलना करते हैं। अमरीका तेहरान से परमाणु हथियार पहुंचाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं करने को कहा है।
मानव मिशन की चल रही तैयारी
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग परमाणु हथियार पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। ईरान आने वाले वर्षों में मानव मिशन की तैयारी में भी जुटा हुआ है। दरअसल, ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध पिछले अक्टूबर में समाप्त हो गए।
ये भी पढ़ें: भारतीय प्रतिभाओं के सहारे तरक्की के सपने देख रहीं ये बड़ी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनियां
Updated on:
29 Jan 2024 10:14 am
Published on:
29 Jan 2024 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
