14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के सुविवि ने लिया है इस गांव को स्मार्ट विलेज बनाने का जिम्मा, एनएसडीसी से किया करार

सुविवि अब धार गांव का कायाकल्प करेगा। इसके लिए एनएसडीसी से करार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय ने कुलाधिपति की स्मार्ट विलेज योजना के तहत अब धार गांव के कायाकल्प का जिम्मा संभाला है। गांव के युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए विश्वविद्यालय ने नेशनल स्किल डवलपमेंट सेंटर (एनएसडीसी) से करार किया है।

READ MORE: उदयपुर के 11 स्केटर्स ने 51 घंटे की नॉन स्टॉप स्केटिंग कर विश्वस्तरीय बनाए 7 रिकॉर्ड, प्रतियोगिता में 490 स्केटर्स ने बनाई थी सबसे लंबी चेन


धार के नोडल प्रभारी प्रो. पीआर व्यास ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत 6 गांवों की आबादी करीब 2 हजार है। विवि ने संबंधित विभागों के सहयोग से वहां स्ट्रीट लाइट लगवाने, महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने का जिम्मा लिया है। 10वीं पास युवाओं को मोबाइल, मोटर पम्प, रिपेयरिंग, पलम्बर का प्रशिक्षण देने के लिए स्किल सेंटर से जोड़ा जाएगा। पंचायत के ग्रामीणों को बैङ्क्षकग सुविधा की जानकारी देने के लिए हर महीने कम से कम एक बैकिंग शिविर का आयोजन होगा। रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए पंचायत प्रतिनिधि युवाओं से आवेदन ले रहे हैं। विवि की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

READ MORE: उदयपुर के इन दो युवाओं की कहानी आपको भी देगी जीतने का जुनून, गांव से निकलकर इन्होंने फहराया हर जगह परचम, मिल रहे कई कंपनियों के ऑफर

रघुनाथपुरा में पेयजल संकट बरकरार

इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए रघुनाथपुरा गांव में पेयजल समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। राज्यपाल कल्याण सिंह दो बार रघुनाथपुरा का दौरा कर चुके हैं। दोनों बार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से राज्यपाल और जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया। विधायक मद से दस लाख रुपए की स्वीकृत हो गए हैं मगर सांसद मद से पेयजल के लिए 20 लाख रुपए की अनुदान राशि का अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है। विश्वविद्यालय ने भी दो वर्ष तक इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। हालांकि विवि ने वहां गहरे गड्ढे को भरकर पक्की चौपाल तैयार की है। महिलाओं को सिलाई और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया लेकिन इनको योजना के अनुसार रोजगार से नहीं जोड़ सका।

रघुनाथपुरा में पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र करवा दिया जाएगा। राशि जनप्रतिनिधियों और यूआईटी से प्राप्त होनी है। दोनों गांवों के विकास के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रो. जेपी, शर्मा, कुलपति सुखाडि़या विवि।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग