ईरान के विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने पर विचार संभव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ईरान के परमाणु समझौते की पुष्टि और उसके विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ईरान के परमाणु समझौते की पुष्टि और उसके विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है।
सुरक्षा परिषद हथियारों और मिसाइल तकनीक पर लगे प्रतिबंध को कायम रखेगी। यह जानकारी एक राजनयिक ने दी है। राजनयिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र आज 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ईरान संबंधी प्रस्ताव का मसविदा वितरित कर रहा है।
विश्व के छह प्रमुख देशों ने ईरान के साथ मंगलवार को वियना में परमाणु समझौता किया था, जिसके अनुसार ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम में कटौती करेगा और अमरीका, यूरोपीय संघ तथा संयुक्त राष्ट्र उसके विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान से संबंधित अपने सात प्रस्तावों को निरस्त करेगी किन्तु हथियारों को लेकर उसके विरूद्ध लगा प्रतिबंध पांच वर्ष तक बना रहेगा और आठ वर्ष तक वह मिसाइल तकनीक नहीं खरीद सकेगा।