10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान के विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने पर विचार संभव 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ईरान के परमाणु समझौते की पुष्टि और उसके विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

kartikey tiwari

Jul 15, 2015

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ईरान के परमाणु समझौते की पुष्टि और उसके विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है।

सुरक्षा परिषद हथियारों और मिसाइल तकनीक पर लगे प्रतिबंध को कायम रखेगी। यह जानकारी एक राजनयिक ने दी है। राजनयिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र आज 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ईरान संबंधी प्रस्ताव का मसविदा वितरित कर रहा है।

विश्व के छह प्रमुख देशों ने ईरान के साथ मंगलवार को वियना में परमाणु समझौता किया था, जिसके अनुसार ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम में कटौती करेगा और अमरीका, यूरोपीय संघ तथा संयुक्त राष्ट्र उसके विरूद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करेंगे।

iran nuke deal

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान से संबंधित अपने सात प्रस्तावों को निरस्त करेगी किन्तु हथियारों को लेकर उसके विरूद्ध लगा प्रतिबंध पांच वर्ष तक बना रहेगा और आठ वर्ष तक वह मिसाइल तकनीक नहीं खरीद सकेगा।