
Sayyed Reza Mousavi
इज़रायल (Israel) और आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग अभी भी जारी है। पर लंबे समय से इज़रायल और ईरान (Iran) के बीच भी सबकुछ सही नहीं है। ईरान ने हमेशा ही हमास का साथ दिया है और इज़रायल का विरोध किया है। ऐसे में इज़रायल ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिससे उसे एक बड़ी कामयाबी मिली। इज़रायली हमले में एक बड़े ईरानी कमांडर की मौत हो गई।
ईरानी कमांडर सैय्यद रेज़ा मौसवी को इज़रायल ने किया ढेर
इज़रायली सेना ने सोमवार को एक एयर अटैक किया। इज़रायल के इस हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक सीनियर कमांडर सैय्यद रेज़ा मौसवी (Sayyed Reza Mousavi) की मौत हो गई। मौसवी ईरान के सीरिया (Syria) और लेबनान (Lebanon) में चलाए ऑपरेशन का प्रभारी भी था। इज़रायल का यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) के सैय्यदा ज़ैनाब इलाके में हुआ।
ईरान ने इज़रायल से बदला लेने की ठानी
ईरान ने इज़रायल की इस हरकत पर उनसे बदला लेने की बात ठान ली है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi) ने इस बारे में नाराज़गी में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "इज़रायल की सरकार ने यह बहुत ही गलत किया है और सरकार की इस गलती की कीमत यहूदियों को चुकानी पड़ेगी।"
यह भी पढ़ें- जापान में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता
Published on:
26 Dec 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
