
ISIS fighters
इराक की राजधानी बगदाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने आईएसआईएस के दो आतंकियों का सिर काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्हें बर्तन में पकाया। बताया जा रहा है कि 29 साल की मोहम्मद अल-जुमइली नाम की महिला के पिता और तीन भाइयों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में आतंकी के साथ संघर्ष में वहिदा का दूसरा पति मारा गया था।
हाउसवाइफ हैं वहिदा
खुद को हाउसवाइफ बताने वाली वहिदा ने कहा कि उसने अपने दुश्मन का सिर धड़ अलग किया और उसे फिर पकाया।
वहिदा के फेसबुक मौजूद है तस्वीर
वहिदा के फेसबुक पेज पर मौजूद फोटो में साफ दिख रहा है कि एक बर्तन में दो सिर हैं। इसके साथ बिना सिर वाले शरीर भी है। एक फोटो में भी दिख रहा है कि वह एक मरे हुए व्यक्ति के पास बैठ रो रही है। बताया जा रहा है कि वह मृत व्यक्ति वहिदा का दूसरा पति है।
18 आतंकियों को किया ढेर
एक हफ्ते पहले वहिदा ने एक अखबार से कहा था कि उसने अकेले ही 18 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहिदा ने कहा कि वह एक परिवार की तरफ लड़ रही है। वहिदा को हनादी के नाम से जाना जाता है।
आतंकियों के निशाने पर वहिदा
वहिदा अब इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर है। वहिदा की हत्या करने के इरादे से 6 हमले हो चुके हैं।
Published on:
02 Oct 2016 06:41 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
