31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी पर लगे 3 आतंकी अपराध के आरोप, मिल सकती है सख्त सज़ा

Anjem Choudary Charged With These Offences: पिछले हफ्ते लंदन में गिरफ्तार हुए हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी की मुश्किलें जल्द ही बढ़ सकती हैं। इसकी वजह है अंजेम पर लगे आरोप। कौनसे हैं वो आरोप जो अंजेम पर लगे हैं? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 24, 2023

anjem_.jpg

Anjem Choudary

लंदन में रहने वाला मौलवी अंजेम चौधरी, जो अक्सर ही हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता है, को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था। पिछले सोमवार (17 जुलाई) की सुबह लोकल पुलिस ने अचानक से पूर्वी लंदन में स्थित अंजेम के घर पहुंचकर उसे दबोच लिया। अंजेम ने अपनी गिरफ्तारी का पूरी तरह से विरोध किया, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई और उसे जेल में बंद कर दिया गया। अब अंजेम के खिलाफ 3 आतंकी अपराध के आरोप लगाए गए हैं।


अंजेम पर कौनसे आरोप लगाए गए हैं?

आतंकी अपराध के संबंध में अंजेम पर 3 आरोप लगाए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं।

1) आतंकी संगठन की सदस्यता।
2) आतंकी संगठन को निर्देशित करना।
3) आतंकी संगठन के लिए मदद/समर्थन जुटाने के लिए मीटिंग करना।

यह भी पढ़ें- चीन के स्कूल में दर्दनाक हादसा, जिम की छत ढहने से 11 लोगों की मौत

मिल सकती है सख्त सज़ा

अंजेम को आज ही लंदन कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके मामले पर सुनवाई भी होगी। कोर्ट में अंजेम पर लगे आतंकी अपराध के संबंध में तीनों आरोप साबित होने पर उसे सख्त सज़ा भी मिल सकती है।


पहले भी मिल चुकी है सज़ा

अगर अंजेम को इस बार भी सज़ा मिलती है तो यह पहला मौका नहीं होगा जब उसे सज़ा मिलेगी। इससे पहले अंजेम को 2016 में गिरफ्तार किया गया था और 5 साल की जेल की सज़ा मिली थी। अंजेम को 2016 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन जुटाने के अपराध के लिए सज़ा मिली थी।

कट्टरपंथी और हिंदू विरोधी है अंजेम

लंदन में रहने वाला अंजेम कट्टरपंथी होने के साथ ही हिंदू विरोधी भी है। अंजेम को जब भी मौका मिलता है, वह हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता है और इससे कभी भी पीछे नहीं हटता। इतना ही नहीं, अंजेम तो अमरीका और यूके के खिलाफ बोलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता। अंजेम अमरीका में हुए 9/11 हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की भी तारीफ कर चुका है। साथ ही वह बकिंघम पैलेस को मस्जिद में बदलने की भी इच्छा जाता चुका है।

अंजेम यूके में सबसे कट्टरपंथी मुस्लिम माना जाता है और अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से दूसरे लोगों के मन में जहर घोलने की फिराक में ही लगा रहता है। साथ ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कनेक्शन होने की वजह से अंजेम समय-समय पर उसके लिए समर्थन जुटाने में भी लगा रहता है और दूसरे लोगों को भी इसके लिए उकसाता है।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड में डूबी फेरी बोट, 15 लोगों की मौत

Story Loader