13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाज़ा में युद्ध विराम पर वार्ता के लिए तैयार इज़रायल, 15 अगस्त को होगी बात

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच पिछले 10 महीने से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध पर विराम लगाने की कई कोशिशें की जा चुकी हैं। हालांकि अब एक बार फिर इज़रायल युद्ध विराम पर वार्ता के लिए तैयार हो गया है।

2 min read
Google source verification
Israel-Hamas Truce

Israel-Hamas Truce

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध को 10 महीने पूरे हो चुके हैं। हमास ने इज़रायल के खिलाफ युद्ध की शुरुआत करते हुए रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ करते हुए हमले किए और युद्ध की शुरुआत की थी। हमास के हमलों में इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था, जिनमें से करीब 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने भी कार्रवाई शुरू कर दी जो अभी भी जारी है। हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में इज़रायल के करीब 700 सैनिकों की मौत हो चुकी है पर इज़रायली हमलों में 40 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की भी मौत हो चुकी हैं। इज़रायली सेना ने हज़ारों हमास आतंकियों को भी मार गिराया है। इनमें पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Hanieyh) समेत हमास के दूसरे कई अहम लोग भी शामिल हैं। लेकिन इसी बीच इज़रायल ने युद्ध विराम वार्ता के प्रस्ताव पर एक चौंका देने वाली प्रतिक्रिया दी है।

गाज़ा में युद्ध विराम पर वार्ता के लिए तैयार इज़रायल

पिछले 10 महीने में इज़रायल और हमास के बीच गाज़ा में चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए मध्यस्थ काफी प्रयास कर रहे हैं। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायल पहले ही साफ कर चुका है कि वो गाज़ा में हमास के खात्मे से पहले युद्ध नहीं रोकेगा, लेकिन अब इज़रायल गाज़ा में युद्ध विराम पर वार्ता के लिए तैयार हो गया है।

15 अगस्त को होगी बात

अमेरिका (United States Of America), कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) जैसे मध्यस्थों के कहने पर इज़रायल गाज़ा में युद्ध विराम पर वार्ता के लिए तैयार हो गया है। 15 अगस्त को इस विषय पर बात होगी और इज़रायल इसके लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।


यह भी पढ़ें- बांग्लादेश से भागी शेख हसीना अभी भारत में ही रहेंगी, बेटे ने की पुष्टि