Israel Strikes Lebanon Again: इज़रायल ने एक बार फिर लेबनान में हवाई हमले किए हैं, जिसमें उसे कामयाबी भी मिली है। लेबनान में किए गए हवाई हमले ने हिज़बुल्लाह के एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच कई सालों से दुश्मनी चली आ रही है। पिछले साल कुछ समय के लिए इज़रायल और हिज़बुल्लाह में जंग भी छिड़ी, लेकिन इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के लगभग सभी मुख्य अधिकारियों को मार गिराया और साथ ही उनके हथियारों को भी तबाह कर दिया। हालांकि सीज़फायर लागू होने के बाद दोनों पक्षों के बीच जंग रुक गई थी, लेकिन समय-समय पर इज़रायल अभी भी हिज़बुल्लाह को निशाना बनाने के लिए लेबनान पर हमले करता रहता है। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।
लेबनान की सेना के एक खुफिया सूत्र ने जानकारी दी कि इज़रायल ने अपने फाइटर जेट्स और ड्रोन्स से गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में अलग-अलग जगह 12 हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों में हिज़बुल्लाह के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय और सूत्रों के अनुसार गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में इज़रायली हमलों में हिज़बुल्लाह का एक आतंकी मारा गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध जन स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने एक बयान में पुष्टि की कि बिंत जेबेल (Bint Jbeil) जिले के आयता अल-शाब ( Aita al-Shaab) इलाके में एक वाहन पर ड्रोन से किए गए हवाई हमले में मुस्तफा हरीसी (Mustafa Harisi) नाम का हिज़बुल्लाह आतंकी ढेर हो गया।