
Israel announced ceasefire in Gaza Hamas released list of 3 hostages
Israel Hamas Ceasefire: रविवार को लागू होने वाला युद्धविराम आखिरकार 3 घंटे की देरी से लागू हो ही गया। गाज़ा में इजरायल के हमले शुरू होने के बाद सकपकाए हमास ने 3 महिला बंधकों की लिस्ट इजरायल को दी जिसके बाद इजरायल ने सीज़फायर लागू करने का ऐलान कर दिया। रविवार सुबह इजरायल ने युद्धविराम से ही मना कर दिया था क्योंकि हमास ने बंधकों लिस्ट नहीं दी थी, जिसके बाद इजरायल ने गाज़ा (Gaza) में दोबारा हमले शुरू कर दिए थे। इन्हें आज ही रविवार को रिहा किया जाएगा।
हमास की सशस्त्र शाखा ने रविवार को तीन इज़रायली महिला बंधकों के नाम जारी किए। इन्हें ही युद्ध विराम समझौते के तहत रविवार को रिहा किया जाएगा, जो अभी तक प्रभावी नहीं हुआ है। इस बयान में कहा गया है कि समूह ने एक बयान में कहा गया है कि "कैदी अदला-बदली समझौते के तहत, एज़ेदीन अल-क़स्साम ब्रिगेड ने आज 3 इज़रायली कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है।" हमास ने 3 महिलाओं के नाम देते हुए कहा कि “इज़रायल ने कहा था कि युद्ध विराम, जो 6:30 GMT पर शुरू होने वाला था, तब तक शुरू नहीं होगा जब तक इज़रायल को रिहा किए जाने वाले लोगों की सूची नहीं मिल जाती। ऐसे में अब हमास ने 3 नाम जारी कर रहा है।
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक रोमी गोनेन का नाम उन तीन बंधकों में से एक है जिन्हें रविवार को हमास रिहा करेगा। रोमी के भाई शाहाफ़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है कि वो हमास की लिस्ट में है, ये आधिकारिक है। हम सभी को शुभकामनाएं। बता दें कि 24 साल की गोनेन को 7 अक्टूबर 2023 को नोवा फेस्टिवल से बंधक बना लिया गया था। अपनी मां को फोन करके उसने बताया कि हमास के हमले के दौरान उसे गोली मार दी गई थी। उस दिन उसके साथ मौजूद उसके तीन दोस्तों की हत्या कर दी गई।
इससे पहले रिपोर्ट में लिखा था कि इजरायली सरकार ने अभी तक सूची में शामिल नामों की पुष्टि नहीं की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इजराइली मीडिया से इन नामों को प्रकाशित ना करने को कहा है।
इजराइल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर युद्धविराम में हुई देरी के चलते गाजा में हमास के साथ संघर्ष विराम सुबह 9:15 बजे (स्थानीय समय़) शुरू हुआ, जो कि निर्धारित समय से करीब तीन घंटे लेट है।
Updated on:
19 Jan 2025 03:30 pm
Published on:
19 Jan 2025 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
