Israel-Hamas War: गाज़ा में जंग रुकने वाली है, जिससे ग़ाज़ावासियों को राहत मिलेगी। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि युद्ध-विराम हो गया है। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 से चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है और न ही दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर पर सहमति बन रही है। हाल ही में हमास ने अमेरिका (United States Of America) समर्थित शांति प्रस्ताव भी ठुकरा दिया है, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इज़रायल को हमास का खात्मा करने के लिए कह दिया है। इसी बीच इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने जंग के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है।
इज़रायली सेना ने पीएम नेतन्याहू के आदेश के बाद अब गाज़ा में जंग को रोकने का फैसला किया है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों पक्षों में युद्ध-विराम पर सहमति बन गई है, क्योंकि ऐसा नहीं है। यह रोक स्थायी नहीं, बल्कि अस्थायी है। इज़रायली सेना अगले आदेश तक गाज़ा में घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जंग पर रणनीतिक रोक लगाएगी। सेना का कहना है कि यह रणनीतिक रोक उन इलाकों में लागू होगी जहाँ वो वर्तमान में ग्राउंड ऑपरेशन नहीं चला रही है, जिनमें अल-मवासी, देर अल-बलाह और गाज़ा शहर शामिल हैं।
इज़रायली सेना का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है जिससे गाज़ा में मानवीय सहायता बिना किसी रुकावट के पहुंच सके और ज़रूरतमंद लोगों को इसका फायदा मिल सके। इनमें भोजन और दवाएँ शामिल हैं। पिछले कुछ समय से गाज़ा में मानवीय सहायता के पहुंचने में आ रही बाधाओं का दुनियाभर में विरोध हो रहा था। इसी की ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।