
Israeli soldiers
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 19 जनवरी, 2025 को लागू हुए युद्ध-विराम के तहत दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर का पालन किया जा रहा है। इस दौरान हमास अब तक इज़रायल के 13 बंधकों और थाईलैंड (Thailand) के 5 बंधकों को रिहा कर चुका है और यह सिलसिला जारी रहेगा। इज़रायल की तरफ से भी फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जा रहा है। हालांकि इसके बाद इज़रायली सेना ने वेस्ट बैंक (West Bank) में अपनी सैन्य कार्रवाई शरू कर दी है। इज़रायली सेना ने 21 जनवरी को वेस्ट बैंक में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।
इज़रायली सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट बैंक में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद से अब तक 50 फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। इज़रायली सेना ने बताया कि 21 जनवरी से अब तक उन्होंने जेनिन, तुलकरम और तमुन क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई के दौरान आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके अलावा 15 अन्य आतंकी इज़रायली सेना के ड्रोन अटैक्स में मारे गए।
इज़रायली सेना ने जानकारी दी कि इस सैन्य कार्रवाई के दौरान अब तक 100 फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही 40 से ज़्यादा हथियार जब्त किए गए हैं और 80 से ज़्यादा विस्फोटकों को भी तबाह कर दिया गया। इतना ही नहीं, इज़रायली सेना ने जेनिन शरणार्थी शिविरों में 23 इमारतों को भी ध्वस्त कर दिया है। इज़रायली सेना के अनुसार इन इमारतों का इस्तेमाल फिलिस्तीनी आतंकी अपने अभियानों के लिए कर रहे थे। इज़रायली सेना ने इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन आयरन वॉल' (Operation Iron Wall) नाम दिया है।
इज़रायली सेना ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल 'ऑपरेशन आयरन वॉल' जारी रहेगा। इस मिलिट्री ऑपरेशन के ज़रिए इज़रायली सेना वेस्ट बैंक इलाके में ज़्यादा से ज़्यादा आतंकियों का सफाया करना चाहती है। ऐसे में अगले कई हफ्तों तक इज़रायली सेना आतंकियों के खिलाफ यह सैन्य कार्रवाई इसी तरह जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत
Updated on:
03 Feb 2025 12:56 pm
Published on:
03 Feb 2025 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
