
Israel Attack on Lebanon municipality Office 6 killed including Mayor
Israel Hezbollah: गाज़ा में हमास को जड़ से खत्म कर रहे इजरायल ने ईरान-लेबनान में हिजबुल्लाह को खत्म करने कसम खाई है। बीते 10 दिनों से लेबनान में इजरायल, हिजबुल्लाह आतंकियों के ठिकानों पर भीषण हमले कर उन्हें ध्वस्त कर रहा है और आतंकियों को मौत के घाट उतार रहा है। इसी क्रम में बीते गुरुवार देर रात को इजरायल के सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान (Lebanon) में भीषण हवाई हमले किए जिसमें हिजबुल्लाह आतंकियों के कई ठिकानों को टारगेट किया गया। इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
लेबनान के सैन्य सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में दो हिजबुल्लाह सदस्य मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए। सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि हवाई हमलों में ऐता अल-शाब गांव के एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें दो हिजबुल्लाह सदस्य मारे गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हताहतों को बिंट जेबील सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया कि एक अलग हमले में, "एक इजरायली युद्धक विमान ने दक्षिणी लेबनान के पूर्व में स्थित म्हाइबिब शहर पर दो मिसाइलें दागी, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए।" उन्होंने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमान और ड्रोन ने सुबह के समय लेबनान के 10 सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर 12 हवाई हमले किए, जिसमें लगभग 20 घर नष्ट हो गए और 60 से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए।
इस बीच, हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने किरयात शमोना बस्ती में इजरायली सैनिकों के ठिकानों पर आत्मघाती ड्रोन के एक स्क्वाड्रन के साथ हवाई हमला किया। उन्होंने कहा कि ड्रोन "अपने लक्ष्यों को सटीक रूप से भेदने में कामयाब रहा।" पिछले 24 घंटों के दौरान लेबनानी सेना ने दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर लगभग आठ ड्रोन और लगभग 150 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के प्रक्षेपण पर नजर रखी।
सेना के अनुसार, इजरायली आयरन डोम मिसाइलों ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र के हवाई क्षेत्र में इनमें से कुछ को रोक लिया, तथा इजरायली युद्धक विमानों ने भी इन ड्रोनों को रोकने में भाग लिया।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Aug 2024 04:49 pm
Published on:
23 Aug 2024 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
