7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खत्म हुई ईरान के खिलाफ इज़रायल की मिसाइल स्ट्राइक्स, क्या हो सकती है युद्ध की शुरुआत?

Israel-Iran Conflict: इज़रायल ने ईरान पर की गई मिसाइल स्ट्राइक्स का समापन कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ईरान इस हमले पर क्या प्रतिक्रिया देता है? क्या दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हो सकती है?

2 min read
Google source verification
Israel missile strikes on military targets in Iran

Israel missile strikes on military targets in Iran

ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) पर 180 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी। ईरान ने इज़रायल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। अब इज़रायल ने भी ईरान से बदला लेते हुए तड़के ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी। इज़रायल ने पहले ही इस बात की धमकी दे दी थी कि वो ईरान के हमले का जवाब देगा और अब उसने ऐसा कर भी दिया है। ईरान की ही तरह इज़रायल ने भी सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला किया, शहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नहीं।

खत्म हुई ईरान के खिलाफ इज़रायल की मिसाइल स्ट्राइक्स

ईरान के खिलाफ इज़रायल की मिसाइल स्ट्राइक्स अब खत्म हो गई है। ईरान के हमले का बदला लेने के लिए इज़रायल ने यह कदम उठाया और अब यह कार्रवाई पूरी हो गई है। इज़रायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी (Daniel Hagari) ने इस बारे में जानकारी दी।

क्या हो सकती है युद्ध की शुरुआत?

ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने पहले ही धमकी दे दी थी कि अगर इज़रायल उन पर हमला करता है, तो उनकी सेना इज़रायल के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करेगी और यह हमला पहले से भी ज़्यादा बड़ा होगा। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) और सेना के कई अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि इज़रायल चुप नहीं बैठेगा और ईरान से बदला लेगा और अब उसने ऐसा कर भी दिखाया।

हालांकि ईरान की तरफ से अब तक इज़रायल के इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन ईरान की सेना के कई अधिकारी पहले ही चेतावनी दे चुके थे इज़रायल के हमला करने पर ईरान भी चुप नहीं बैठेगा। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने पहले ही सभी मुस्लिम देशों से इज़रायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। इज़रायल के हमले के बाद एक बात तो तय है कि दोनों देशों में तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में अब क्या दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हो सकती है? ईरान की प्रतिक्रिया के बाद तस्वीर साफ हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Israel Strikes Iran: इज़रायल ने की ईरान पर हमले की शुरुआत, बदला लेने के लिए सैन्य ठिकानों पर दागी मिसाइलें