
Israel conducts air strike in Syria
इज़रायल (Israel) की फिलिस्तीनी हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से जंग जारी है। ईरान (Iran) के इज़रायल पर मिसाइलें दागने के बाद दोनों देशों में पहले से चल रहा तनाव और बढ़ गया है और इज़रायल ने यह साफ भी कर दिया है कि वो ईरान के हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है। गाज़ा (Gaza) और बेरूत (Beirut) में तो इज़रायली सेना की कार्रवाई चल ही रही है, समय-समय पर इज़रायली सेना सीरिया (Syria) में भी एयरस्ट्राइक करने से पीछे नहीं हटती। मंगलवार की रात को इज़रायल ने एक बार फिर सीरिया में हवाई हमला किया। इज़रायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) के माज़ेह में एयरस्ट्राइक की।
आवासीय बिल्डिंग और आसपास पर दागी 3 मिसाइलें
जानकारी के अनुसार इज़रायल ने दमिश्क के माज़ेह में एक आवासीय बिल्डिंग और आसपास के इलाके को निशाना बनाया और 3 मिसाइलें दागी। यह हमला लोकल समयानुसार रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर हुआ।
7 लोगों की मौत
इज़रायली सेना के इस हवाई हमले में आवासीय बिल्डिंग में रहने वाले 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
11 लोग घायल
इज़रायली सेना की दागी हुई 3 मिसाइलों से आवासीय बिल्डिंग और आसपास के इलाके को भी काफी नुकसान हुआ। इस हमले में 11 लोग भी घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- नेपाल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते मरने वालों की संख्या पहुंची 246
Updated on:
09 Oct 2024 05:57 pm
Published on:
09 Oct 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
