Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के युद्ध के बीच हाल हाल ही में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। क्या है यह बयान? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से ज़्यादा समय पूरा हो चुका है। एक महीना पूरा होने के बाद भी इस खूनी जंग के रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इस युद्ध की वजह से शुरू में जहाँ हमास के हमले की वजह से इज़रायल में जान-माल का नुकसान हुआ, वहीं अब इज़रायली सेना के हमलों से गाज़ा (Gaza) में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गाज़ा में अब तक इज़रायली सेना के हमलों की वजह से 10,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें हमास के आतंकियों से कई ज़्यादा निर्दोष फिलिस्तीनी हैं। इज़रायली सेना गाज़ा में पूरी तरह से घुस चुकी है और अभी भी हमले कर रही है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि इज़रायल एक बार फिर से गाज़ा पर हमला कर सकता है। इस बारे में हाल ही में इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बड़ा बयान दिया है।
इज़रायल नहीं करेगा फिर से गाज़ा पर कब्ज़ा
इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने इस बात की पुष्टि की है कि इज़रायल फिर से गाज़ा पर कब्ज़ा नहीं करेगा। नेतन्याहू ने कहा कि उनका गाज़ा पर कब्ज़ा करने का कोई इरादा नहीं है पर वह गाज़ा और इज़रायल को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं। इससे पहले इज़रायली राजदूत माइकल हर्ज़ोग ने भी यह साफ कर दिया था कि इज़रायल का गाज़ा पर कब्ज़े का कोई इरादा नहीं है।
गाज़ा पर पहले कब्ज़ा कर चुका है इज़रायल
1956 में कुछ समय के लिए इज़रायल ने गाज़ा पर कब्ज़ा कर लिया था। उसके बाद 1967 में इज़रायल ने गाज़ा पर कब्ज़ा कर लिया था और 2005 तक इज़रायल का कब्ज़ा बरकरार रहा था। 2005 में इज़रायली सेना ने गाज़ा छोड़ा था और तब उनका कब्ज़ा खत्म हुआ था।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में 2 कारों का हुआ जोरदार एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत