
Israeli air strike against Islamic Jihad
इज़रायल (Israel) की फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से जंग जारी है। इज़रायली सेना दोनों आतंकी संगठनों के आतंकियों पर लगातार हमले कर रही है। लेकिन इस बीच फिलिस्तीन (Palestine) का ही एक अन्य आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद (IslamicJihad) जिसे फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) भी कहते हैं, भी इज़रायली सेना के रडार में है। इस्लामिक जिहाद का हमास से कोई भी कनेक्शन नहीं है, पर फिर भी दोनों संगठन कुछ मौकों पर एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस्लामिक जिहाद नाम का आतंकी संगठन गाज़ा का दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र संगठन है। इज़रायली सेना समय-समय पर इस्लामिक जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करती है और एक बार फिर ऐसा ही किया है। इज़रायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के एक खूंखार कमांडर को ढेर कर दिया है।
इज़रायली सेना ने सेंट्रल गाज़ा के डेर अल-बलाह में हमला करते हुए इस्लामिक जिहाद के खूंखार रॉकेट कमांडर खालिद अबू-दाका (Khalid Abu-Daka) का खात्मा कर दिया है। इज़रायली सेना ने खालिद की मौत की पुष्टि की।
इज़रायली सेना ने खालिद को मारते समय इस बाद का पूरा ध्यान रखा कि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए खालिद के ठिकाने पर सटीक हमला किया गया और उसे ढेर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- 52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान
Published on:
23 Nov 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
