18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायल को मिली एक और कामयाबी, इस्लामिक जिहाद के कमांडर खालिद अबू-दाका को किया ढेर

Israel Eliminates Islamic Jihad Commander: इज़रायली सेना को आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। इज़रायली सेना ने इस संगठन के एक खूंखार कमांडर को ढेर कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Israeli air strike against Islamic Jihad

Israeli air strike against Islamic Jihad

इज़रायल (Israel) की फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से जंग जारी है। इज़रायली सेना दोनों आतंकी संगठनों के आतंकियों पर लगातार हमले कर रही है। लेकिन इस बीच फिलिस्तीन (Palestine) का ही एक अन्य आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद (IslamicJihad) जिसे फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) भी कहते हैं, भी इज़रायली सेना के रडार में है। इस्लामिक जिहाद का हमास से कोई भी कनेक्शन नहीं है, पर फिर भी दोनों संगठन कुछ मौकों पर एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस्लामिक जिहाद नाम का आतंकी संगठन गाज़ा का दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र संगठन है। इज़रायली सेना समय-समय पर इस्लामिक जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करती है और एक बार फिर ऐसा ही किया है। इज़रायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के एक खूंखार कमांडर को ढेर कर दिया है।

खालिद अबू-दाका का खात्मा

इज़रायली सेना ने सेंट्रल गाज़ा के डेर अल-बलाह में हमला करते हुए इस्लामिक जिहाद के खूंखार रॉकेट कमांडर खालिद अबू-दाका (Khalid Abu-Daka) का खात्मा कर दिया है। इज़रायली सेना ने खालिद की मौत की पुष्टि की।

नागरिकों को नहीं पहुंचाया नुकसान

इज़रायली सेना ने खालिद को मारते समय इस बाद का पूरा ध्यान रखा कि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए खालिद के ठिकाने पर सटीक हमला किया गया और उसे ढेर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- 52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान