
:Prisoners
Israel and Palestinian prisoners: इज़राइल ( Israel ) ने फ़िलिस्तीनी बंधकों (Palestinian prisoners) की रिहाई रोक दी है, उसका कहना है कि रिहाई से पहले बंधकों को अपमानित कर उनकी परेड करना बहुत ही गलत है। उधर ग़ाज़ा (Gaza)पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सुर बदलते हुए कहा है कि वे इसे अपने प्लान की केवल सिफारिश करेंगे, इसे किसी पर नहीं थोपेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को हमास ( Hamas) के खिलाफ समर्थन देने का वादा किया और फ़िलिस्तीनी विस्थापितों को वापस लौटने का अधिकार नहीं देने की योजना भी शेयर की है। नेतन्याहू ( Netanyahu) ने हमास से यह गारंटी मांगी है कि वह उन समारोहों को समाप्त कर दे जिसमें कैदियों को रिहा करने से पहले भीड़ के सामने बंधकों की परेड कराई जाती है। यही वजह है कि उन्होंने शनिवार को 600 कैदियों की रिहाई की योजना रद्द कर दी।
इन कैदियों को छह बंधकों की रिहाई के लिए किए गए एक समझौते के तहत रिहा करना था, जिन्हें हमास ने दिन में पहले ही रिहा कर दिया था, लेकिन कैद में मारे गए मां शिरी बिबास और उनके दो छोटे बच्चों के शव स्थानांतरित करने के तरीके से इज़राइलियों में गुस्सा है, और एक प्रचार वीडियो से नया गुस्सा भड़क उठा है जिसमें बंधकों को एक समारोह में लाया जा रहा है, जहां अन्य बंधकों को रिहा किया जा रहा है, नेतन्याहू ने कहा कि कैदियों को रिहा करने से पहले इजराइल इस तरह के दिखावटी धूमधाम खत्म करने की मांग करेगा।
इज़राइल ने रविवार सुबह कहा कि वह सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई में देर कर रहा है, जिन्हें शनिवार को रिहा किया जाना था, लेकिन वह तब तक रिहाई नहीं करना चाहता जब तक कि यरुशलम को हमास से बंधकों को सौंपने पर आयोजित "अपमानजनक समारोहों" न होने के बारे में आश्वासन नहीं मिल जाता। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का यह बयान तब आया है जब कथित तौर पर 600 से अधिक कैदी ओफ़र जेल छोड़ने के लिए बसों में सवार हो चुके थे, जो चल रहे गाजा युद्ध विराम के पहले चरण की सबसे बड़ी एकल-दिवसीय रिहाई थी। इसके बजाय, कैदियों को उतरने के लिए कहा गया और उसके बाद उनकी रिहाई अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अपने गाजा प्लान की केवल सिफारिश करेंगे। इसे जबरन लागू नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, मैं आपको बताऊंगा कि इसे कैसे करना है। मुझे लगता है कि यह योजना वास्तव में कारगर है, लेकिन मैं इसे जबरदस्ती थोप नहीं रहा हूं। मैं बस बैठ कर इसकी सिफारिश करूंगा और फिर अमेरिका इस साइट का मालिक होगा। वहां कोई हमास नहीं होगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने गाजा पट्टी खाली करने और इसे अमेरिका के नियंत्रण में लेकर विकसित करने की योजना पेश की थी, जिसकी व्यापक आलोचना हुई थी। ट्रंप ने विस्थापित फिलिस्तीनियों को स्वीकार करने के प्रस्ताव पर सहमत न होने पर मिस्र और जॉर्डन को दी जाने वाली विदेशी सहायता भी बंद करने भी धमकी दी थी। बाद में जॉर्डन 2,000 बीमार बच्चों को लेने के लिए सहमत हो गया।
ट्रंप ने बातचीत में इस बात पर भी हैरान जताई कि क्यों 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से एकतरफा वापसी की और फिलिस्तीनी प्राधिकरण को नियंत्रण सौंप दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी वादा किया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू शेष बंधकों को छुड़ाना चाहते हैं या हमास को 'समाप्त' करने के लिए लड़ाई फिर से शुरू करना चाहते हैं तो वह उनका समर्थन करेंगे। इसी न्यूज चैनल के साथ पहले इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका जब क्षेत्र का पुनर्विकास करेगा तो उसके बाद विस्थापित फिलिस्तीनियों को वापस लौटने का अधिकार नहीं होगा।
Updated on:
23 Feb 2025 10:43 am
Published on:
23 Feb 2025 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
