11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Hamas War: इजराइल से दुश्मनी मोल ले रहा चीन, हमास और फिलिस्तीनी समूहों को किया लामबंद, जानें क्या है ड्रैगन का खतरनाक प्लान

Israel-Hamas war: चीन ने फिलिस्तीन के कंधे पर बंदूक रख कर इजराइल पर वार किया है । उसने हमास और फतह समेत 14 फिलिस्तीनी समूहों में समझौता करवा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Israel-Hamas War

Israel-Hamas War

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास युद्ध के चलते गाजा में युद्ध के बीच फतह और हमास सहित 14 फलस्तीनी समूहों ने मंगलवार को चीन की मध्यस्थता में हुई एक बैठक में आपसी मतभेदों खत्म करने और फिलिस्तीनी एकजुटता को मजबूत करने के लिए समझौता किया है। चीन के विदेश मंत्रालय पिछले तीन दिनों से इन प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच बातचीत का समन्वय करने में लगा हुआ था।

यह है पहला कदम

चीनी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह घोषणा इजराइली हमलों से त्रस्त गाजा पट्टी में ‘व्यापक, टिकाऊ और सतत युद्धविराम’ को बढ़ावा देने की दिशा में पहला कदम है। हस्ताक्षरकर्ताओं में हमास के वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मरजूक और फतह के दूत महमूद अल-अलौल के साथ-साथ 12 अन्य फलस्तीनी समूहों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

पहली बार दिए युद्धविराम के संकेत

उधर, मिस्र, कतर और अमरीका के दबाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार संकेत दिया है कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता आकार ले सकता है। इन दिनों इजराइली नेता वाशिंगटन डीसी में हैं और कांग्रेस को संबोधित करने के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने वाले हैं। अगर यह समझौता हो जाता है, तो फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास की ओर से बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को रिहा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मक्का से रहस्यमयी तरीके से गायब हो रहीं महिलाएं! किसी का अपहरण तो किसी के साथ दुष्कर्म

Anju Nasrullah News: पति से तलाक लेकर राजस्थान की अंजू जा रही अमेरिका, पाकिस्तान में नसरुल्लाह बेच रहा प्रॉपर्टी