26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीज़फायर खत्म होने के बाद करीब 2 महीने तक जारी रह सकता है इज़रायल-हमास युद्ध

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब आज से अगले 4 दिन तक विराम रहेगा। पर सीज़फायर के बाद इस युद्ध में क्या होगा, इस बात पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

2 min read
Google source verification
israel_vs_hamas_1.jpg

Israel has a proposal for Hamas

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध पर आज अगले 4 दिन के लिए विराम लग गया है। लोकल समयानुसार यह युद्ध विराम आज सुबह 7 बजे से लागू हुआ और इज़रायल और हमास के बीच समझौते के तहत हुआ। इस समझौते के तहत हमास ने भी करीब 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करने का ऐलान किया है। इज़रायल भी करीब 300 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा करेगा। हालांकि इज़रायल यह भी साफ कर चुका है कि 4 दिन के विराम के बाद इज़रायली सेना फिर से युद्ध शुरू कर देगी। इज़रायल के रक्षा मंत्री ने आज इस बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है।


सीज़फायर के बाद 2 महीने तक जारी रह सकता है युद्ध

इज़रायल ने हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध पर 4 दिन का विराम लगाते हुए गाज़ा में सीज़फायर लागू कर दिया है। पर यह साफ भी कर दिया है कि सीज़फायर खत्म होने के बाद इज़रायली सेना फिर से गाज़ा में अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी। इज़रायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) ने आज इस बारे में बड़ा अपडेट दिया है। गैलेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि सीज़फायर खत्म होने के बाद जब युद्ध शुरू होगा तब करीब 2 और महीने तक जारी रह सकता है।


हमास पर बनेगा प्रेशर

गैलेंट ने साफ कर दिया कि युद्ध फिर से जारी रखने से हमास पर प्रेशर बनेगा। 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करने के बाद भी हमास की कैद में करीब 150 इज़रायली बंदक रहेंगे जिन्हें इज़रायल रिहा कराना चाहता है और गैलेंट के साथ ही पूरी इज़रायली सरकार का मानना है कि ऐसा हमास पर प्रेशर बनाकर ही किया जा सकता है और हमास पर प्रेशर बनाने के लिए युद्ध जारी रखना पड़ेगा। इतना ही नहीं, इज़रायल का मुख्य मकसद हमास को खत्म करना है और युद्ध रखने की वो एक बड़ी वजह होगा।

यह भी पढ़ें- नीदरलैंड के अगले पीएम बन सकते हैं गीर्ट वाइल्डर्स, पिछले साल किया था नुपुर शर्मा का समर्थन