Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने पश्चिम एशिया में एक नया संकट पैदा कर दिया है। इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत के दूतावास ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा दूतावास ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और ईरान में मौजूद लोगों से संपर्क के लिए टेलीग्राम लिंक भी बनाया है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय दूतावास ने लिखा- टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो ईरान में हैं। साथ ही कहा कि ईरान में भारतीयों से अनुरोध है कि वे भारतीय दूतावास से स्थिति पर जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक से जुड़ें।
हालांकि कि इससे पहले दूतावास ने ईरान में भारतीय नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी किया था तथा उनसे सतर्क रहने का आग्रह किया था। दूतावास द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया था, "ईरान में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट का पालन करें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।"
दूतावास का आपातकालीन संपर्क विवरण - +98 9128109115 और +98 9128109109
केवल कॉल के लिए - +98 9128109115 और +98 9128109109
व्हाट्सएप के लिए - +98 901044557, +98 9015993320, और, +91 8086871709।
बंदर अब्बास: +98 9177699036
ज़ाहेदान: +98 9396356649
13 जून को इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत किए गए हवाई हमलों के बाद क्षेत्र में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। इन हमलों में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल हुसैन सलामी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
इसके जवाब में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को "कठोर सजा" देने की चेतावनी दी है। इस बढ़ते तनाव के बीच, भारत ने न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं, बल्कि दोनों देशों से संयम बरतने और कूटनीतिक रास्ते अपनाने की अपील भी की है।
Published on:
15 Jun 2025 06:03 pm