
israel tanks surround indonesian hospital in gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है और इसे एक महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद ही इस युद्ध की शुरुआत हो गई थी। हमास के आतंकियों ने इज़रायल में घुसकर भी कई लोगों को मारा और बंधक बनाया था। हमास के हमले का जवाब देने के लिए अब इज़रायली सेना भी जमकर गाज़ा पर हमले कर रही है। इस युद्ध का सबसे बुरा असर गाज़ा में रहने वाले निर्दोष फिलिस्तीनियों पर पड़ रहा है। इज़रायली सेना गाज़ा के अस्पतालों को भी निशाना बना रही है। आज इज़रायली सेना ने गाज़ा के इंडोनेशियाई अस्पताल को घेर लिया है।
इज़रायली टैंक्स ने इंडोनेशियाई अस्पताल को घेरा
गाज़ा के इंडोनेशियाई अस्पताल को इज़रायली टैंक्स ने चारों ओर से घेर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस अस्पताल में स्टाफ, मरीज़ों और शरणार्थियों समेत 6,000 से ज़्यादा लोग हैं और इज़रायली टैंक्स के अस्पताल को घेरने के बाद से ही अस्पताल में हालात काफी बिगड़ गए हैं।
सुबह से अब तक 12 लोगों की मौत
लोकल रिपोर्टर के अनुसार टैंक्स पर सवार इज़रायली सेना हर उस व्यक्ति को निशाना बना रही है जो अस्पताल से बाहर निकल रहा है। आज सुबह से अब तक इंडोनेशियाई अस्पताल में 12 लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है। लोकल रिपोर्टर के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इज़रायली सेना की इस कार्रवाई से इंडोनेशियाई अस्पताल में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 तीव्रता
Published on:
20 Nov 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
