
Israeli troops on tanks
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट अटैक और घुसपैठ हमले करते हुए न सिर्फ लोगों को मारा था, बल्कि 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था। हमास के इस हमले का जवाब देने के लिए इज़रायल ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले शुरू कर दिए। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। ऐसे में इज़रायल के हमलों की वजह से फिलिस्तीनी इलाकों में तबाही मच रही है। गाज़ा (Gaza) और आसपास के इलाकों में स्थिति बेहद ही खराब है। इसी बीच इज़रायल की तरफ से हमास को एक धमकी दी है।
बंधकों को करो रिहा
इज़रायल ने साफ तौर पर हमास से बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए कह दिया है। युद्ध पर एक हफ्ते के लिए लगे विराम के दौरान हमास ने कई बंधकों को रिहा किया था पर उनमें से ज़्यादातर विदेशी बंधक थे। अभी भी कई बंधक हमास की कैद में हैं जिनमें ज़्यादातर इज़रायली बंधक हैं। कुछ बंधक तो इस युद्ध में मारे भी जा चुके हैं। इज़रायल हर हाल में अपने बंधकों की रिहाई चाहता है और इसके लिए इज़रायल ने हमास को धमकी भी दे दी है।
नहीं तो रफाह में होगी घुसपैठ
इज़रायल ने हमास को धमकी देते हेउ कहा है कि अगर बचे हुए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो रमजान की शुरुआत में ही इज़रायली सेना रफाह में घुसपैठ कर देगी और हमलों को अंजाम देगी।
Published on:
19 Feb 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
