
Israeli soldiers in al-Shifa hospital
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। 7 अक्टूबर को हमास ने इज़रायल पर रॉकेट अटैक्स के साथ ही घुसपैठ करते हुए भी हमले किए थे, जिनमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी थी। इज़रायली सेना के हमलों में अब 32 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। इज़रायली सेना अपनी कार्रवाई के दौरान जगह-जगह पर रेड भी डाल रही है। दो दिन पहले इज़रायली सेना ने गाज़ा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के कॉम्प्लेक्स में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था। अब इज़रायली सेना की जानकारी के अनुसार उन्हें अल-शिफा अस्पताल में बड़ी कामयाबी मिली है।
दर्जनों आतंकियों को किया ढेर और 300 से ज़्यादा हुए गिरफ्तार
गाज़ा के अल-शिफा अस्पताल में इज़रायली सेना को मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। इज़रायली सेना ने इस दौरान दर्जनों आतंकियों को ढेर किया। साथ ही करीब 300 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इज़रायली सैनिकों ने अल-शिफा अस्पताल में जिन आतंकियों को पकड़ा उनमें दर्जनों प्रमुख हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकी थे। वो आतंकी जूडिया (Judea) और सामरिया (Samaria) में आतंकी गतिविधियों को निर्देशित करने में शामिल थे। इस्लामिक जिहाद के जिन आतंकियों को पकड़ा गया, वो इस्लामिक जिहाद की रॉकेट यूनिट के संचालक थे।
अल-शिफा अस्पताल पर चौथी रेड
जब से इज़रायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, तब से अब तक यह चौथा मौका था जब इज़रायली सेना ने अल-शिफा अस्पताल पर रेड डाली है। इज़रायली सेना के अल-शिफा अस्पताल में इन मिलिट्री ऑपरेशन्स के दौरान हमास आतंकियों के साथ ही अन्य फिलिस्तीनियों की मौत और उनके घायल होने के मामले भी सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में प्याज और ब्याज से आए जनता की आँखों में आंसू, लोग किडनी बेचने के लिए मजबूर
Published on:
20 Mar 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
