13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में प्याज और ब्याज से आए जनता की आँखों में आंसू, लोग किडनी बेचने के लिए मजबूर

Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में पिछले कई महीनों से आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है। महंगाई भी काफी बढ़ गई है। इससे जनता का हाल बेहाल है। प्याज और ब्याज से तो लोगों की आँखों में आंसू आ गए हैं।

2 min read
Google source verification
onion_price_and_bank_interest_rate_bothering_pakistan_1.jpg

Onion price and bank interest rate bothering people in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक तंगी से जनता को राहत नहीं मिल रही है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और यह बात जगजाहिर है। देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और देश कंगाली से जूझ रहा है। पाकिस्तान में कंगाली का सबसे बुरा असर देश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। पाकिस्तान में जनता पर महंगाई की बुरी मार पड़ रही है। कई लोगों को दैनिक जीवन की ज़रूरत का सामान खरीदने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन चीज़ों में प्याज भी शामिल है। इतना ही नहीं, बैंक से उधार लेने पर जो ब्याज चुकाना पड़ता है वो भी लोगों को परेशान कर रहा है।


प्याज और ब्याज से आए पाकिस्तानी जनता की आँखों में आंसू

पाकिस्तान में पप्याज की ऊंची कीमत और ब्याज की ऊंची दर की वजह से जनता की आँखों में आंसू आ गए हैं। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या पाकिस्तान में प्याज की कीमत और ब्याज की दर इतनी ज़्यादा है कि लोगों को रुला दे? तो इसका जवाब है हाँ। पाकिस्तान में प्याज की कीमत 300 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है जो प्याज के लिए बहुत ज़्यादा है। इससे लोगों का प्याज खरीदना मुश्किल हो रहा है। वहीं अगर ब्याज की दर पर गौर किया जाए, तो पाकिस्तान में उधार लेने पर चुकाने वाले ब्याज की दर 22% तक है जिससे लोगों की जेब पर बहुत बुरी मार पड़ती है। ऐसे में पाकिस्तान की जनता काफी परेशान है।


पैसों के लिए लोग किडनी बेचने को हुए मजबूर

पाकिस्तान में सिर्फ प्याज और ब्याज ही नहीं, लगभग सबकुछ ही महंगा है। इस वजह से गरीब जनता पैसों के लिए इतनी मोहताज जो गई है कि कई लोग तो अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। अपना घर चलाने के लिए इन लोगों के पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। ऐसे में इन्हें अपनी किडनी बेचनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- माइया सैंडू का बड़ा ऐलान, यूरोपीय यूनियन में शामिल होने के लिए मोल्दोवा में होगा जनमत संग्रह