
Yoav Gallant
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने इस युद्ध की शुरुआत की थी। ऐसा करते हुए हमास ने इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास के चंगुल में अभी भी 100 से ज़्यादा बंधक हैं। ऐसे में इज़रायल ने भी हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमलों का जो सिलसिला शुरू किया था वो अभी भी जारी है। इस युद्ध में 38 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी हैं, जिनमें हमास से जुड़े हज़ारों लोग भी हैं। हालांकि इज़रायल को भी इस युद्ध में नुकसान हुआ है और इज़रायली सेना के करीब 700 सैनिक अब तक इस युद्ध में मारे जा चुके हैं और 3 हज़ार से ज़्यादा सैनिक घायल हो चुके हैं। ऐसे में इज़रायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) ने एक ज़रूरत जताई है।
इज़रायली सेना को तुरंत चाहिए 10 हज़ार सैनिक
इज़रायली रक्षा मंत्री गैलेंट ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि इज़रायली सेना को तुरंत 10 हज़ार सैनिक चाहिए। गैलेंट ने यह भी बताया कि सेना अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स पुरुषों में से 4,800 सैनिकों की भर्ती कर सकती है।
Published on:
02 Jul 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
