
Israeli strike in Gaza (Photo - ANI)
इज़रायल (Israel), फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई बंद करने का नाम नहीं ले रहा है। इसी वजह से गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर इज़रायली सेना लगातार हमले कर रही हैं। दोनों पक्षों और मध्यस्थों के बीच वार्ता जारी है, लेकिन अभी तक इसका कोई फायदा नहीं हुआ है और इज़रायली सेना ने गाज़ा में तबाही मचाने का सिलसिला जारी रखा है। गाज़ावासी इस वजह से डर के माहौल में जी रहे हैं। रविवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर एयरस्ट्राइक्स की।
इज़रायली हवाई हमलों में गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर 34 लोगों की मौत हो गई। इज़रायली सेना ने जबालिया और बेत लाहिया में घरों और सभाओं को निशाना बनाया, तो दक्षिणी गाज़ा के खान यूनिस में घरों, एक सभा और एक मोटरसाइकिल पर हमले किए। वहीं डेयर अल-बलाह शहर में विस्थापित लोगों के लिए बने एक तंबू पर भी इज़रायली सेना ने हमला किया। गाज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने इज़रायली हमले और उसमें मारे गए लोगों के बारे में जानकारी दी।
इज़रायली हमलों की वजह से गाज़ा में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जिस तरह से इज़रायल लगातार गाज़ा पर हमले कर रहा है, उससे लगता है कि उसका युद्ध रोकने का इरादा नहीं है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी साफ कर चुके हैं कि सभी इज़रायली बंधकों की रिहाई और हमास के गाज़ा छोड़ने से पहले युद्ध-विराम पर विचार भी नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रूस के यूक्रेन पर हमले से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा – “पागल हो गए हैं पुतिन”
Published on:
26 May 2025 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
