
Benjamin Netanyahu fires Yoav Gallant
इज़रायल (Israel) के कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने मंगलवार की रात को देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant को बर्खास्त कर दिया है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। पिछले साल 7 अक्टूबर से इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध चल रहा है। अब लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से भी इज़रायल की जंग तेज़ हो गई है और वहीं ईरान (Iran) से युद्ध छिड़ने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में गैलेंट को अचानक से इज़रायली रक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त करना एक बड़ा और हैरान कर देने वाला फैसला है।
जानकारी के अनुसार नेतन्याहू को युद्ध से जुड़े मामलों में अब गैलेंट के प्रबंधन पर भरोसा नहीं रहा। इसमें गाज़ा और लेबनान में चल रहे युद्ध से जुड़े फैसले भी शामिल हैं और इज़रायल के लिए दोनों युद्ध ही बेहद अहम हैं। इसी वजह से नेतन्याहू ने गैलेंट के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया।
नेतन्याहू ने गैलेंट की जगह 69 वर्षीय इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया है। काट्ज़ कुछ समय के लिए सेना में भी रह चुके है और सेना छोड़ने के बाद उन्होंने पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। काट्ज़ नेतन्याहू की पार्टी के ही सदस्य हैं और 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा काट्ज़ पिछले करीब 20 साल में कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों जैसे कई मंत्री पदों पर कार्यरत रहे हैं। रक्षा मंत्री बनने से पहले काट्ज़ इज़रायली विदेश मंत्री भी रह चुके हैं और दो बार इस पद पर कार्यरत रहे हैं।
यह भी पढ़ें- US Elections 2024: इस दिन डोनाल्ड ट्रंप फिर से लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ..
Published on:
06 Nov 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
