22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल को अपनों ने दिया तगड़ा झटका! वॉर कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा, दोबारा चुनाव का किया आह्वान तो PM नेतन्याहू ने दिया ये जवाब

Israel Hamas War: इजरायल को उसके ही अपने ही झटका देते जा रहे हैं। अब वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। इसके जवाब में, नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बयान जारी […]

2 min read
Google source verification
Israeli War Cabinet Minister Benny Gantz resigns

Israeli War Cabinet Minister Benny Gantz resigns

Israel Hamas War: इजरायल को उसके ही अपने ही झटका देते जा रहे हैं। अब वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। इसके जवाब में, नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल कई मोर्चे पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ‘बेनी, यह छोड़ कर भागने का समय नहीं है’।

नेतन्याहू समझौते नहीं कर पा रहे हैं- गेंट्ज़

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू पर आरोप लगाया कि वो अपने राजनीतिक अस्तित्व को प्राथमिकता दे रहे हैं, युद्धविराम (Ceasefire in Gaza) समझौते पर आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जिससे गाजा में (Israel Hamas War) लगभग 100 बंधकों की रिहाई नहीं हो पा रही है। नेतन्याहू हमें जीतने से रोक रहे हैं। राजनीतिक विचारों के कारण फैसला लेने में वो झिझक रहे हैं। नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार के खिलाफ बढ़ते जन विरोध को देखते हुए, गैंट्ज़ ने कहा कि आने वाली सर्दियों में चुनाव कराये जाने चाहिए। उन्होंने नेतन्याहू से चुनाव के लिए एक तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हमारे लोगों को अलग-थलग न होने दें।"

अब सरकार में सिर्फ रूढ़ीवादी मंत्रियों का दबदबा

बता दें कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के गैंट्ज़ के फैसले के बाद अब सरकार में रूढ़िवादी मंत्री ही बचे हैं, जो गाजा पट्टी पर फिर से कब्जा करने और वहां इजरायली बस्ती का विस्तार करने की वकालत करते हैं। गैंट्ज़ ने इस्तीफे से पहले मई में दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री को अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि नेतन्याहू गाजा के लिए एक स्पष्ट रणनीति बनाएं, और युद्धविराम समझौते पर सहमत हों।

ये भी पढ़ें- इजरायल ने हमास के चंगुल से छुड़ाए 4 इजरायली बंधक, मारे गए 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी