
Israeli War Cabinet Minister Benny Gantz resigns
Israel Hamas War: इजरायल को उसके ही अपने ही झटका देते जा रहे हैं। अब वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। इसके जवाब में, नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल कई मोर्चे पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ‘बेनी, यह छोड़ कर भागने का समय नहीं है’।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू पर आरोप लगाया कि वो अपने राजनीतिक अस्तित्व को प्राथमिकता दे रहे हैं, युद्धविराम (Ceasefire in Gaza) समझौते पर आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जिससे गाजा में (Israel Hamas War) लगभग 100 बंधकों की रिहाई नहीं हो पा रही है। नेतन्याहू हमें जीतने से रोक रहे हैं। राजनीतिक विचारों के कारण फैसला लेने में वो झिझक रहे हैं। नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार के खिलाफ बढ़ते जन विरोध को देखते हुए, गैंट्ज़ ने कहा कि आने वाली सर्दियों में चुनाव कराये जाने चाहिए। उन्होंने नेतन्याहू से चुनाव के लिए एक तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हमारे लोगों को अलग-थलग न होने दें।"
बता दें कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के गैंट्ज़ के फैसले के बाद अब सरकार में रूढ़िवादी मंत्री ही बचे हैं, जो गाजा पट्टी पर फिर से कब्जा करने और वहां इजरायली बस्ती का विस्तार करने की वकालत करते हैं। गैंट्ज़ ने इस्तीफे से पहले मई में दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री को अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि नेतन्याहू गाजा के लिए एक स्पष्ट रणनीति बनाएं, और युद्धविराम समझौते पर सहमत हों।
Updated on:
10 Jun 2024 11:07 am
Published on:
10 Jun 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
