28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हुई पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो से अलग, रेप पीड़िता पर विवादित बयान से हुआ रिश्ते का अंत

Italy PM Giorgia Meloni's Decision: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का यह फैसला उनके पार्टनर के साथ रिलेशनशिप के बारे में है।

less than 1 minute read
Google source verification
giorgia_meloni_with_partner.jpg

Italy PM Giorgia Meloni with Andrea Giambruno

इटली (Italy) की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने आज एक बड़ा फैसला लिया है जिसका उन्होंने ऐलान भी किया है। जॉर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो (Andrea Giambruno) के साथ अपने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों पिछले करीब 10 साल से साथ थे और दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है, जिसका नाम जिनेवरा (Ginevra) है। जॉर्जिया ने एंड्रिया के साथ अपने रिलेशनशिप के अंत का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी, एंड्रिया और जिनेवरा की फोटो शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखते हुए अपने रिलेशनशिप के अंत की जानकारी दी। जॉर्जिया ने यह भी बताया कि दोनों के रास्ते कुछ समय पहले ही अलग हो गए थे, पर इसे स्वीकार करने का समय अब आ गया है।


क्या रही रिलेशनशिप के अंत की वजह?

जॉर्जिया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एंड्रिया के साथ रिलेशनशिप के अंत की वजह का ज़िक्र नहीं किया। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार एंड्रिया के टीवी पर कुछ समय पहले किए सेक्सिस्ट कमैंट्स इस रिलेशनशिप के अंत की मुख्य वजह बताई जा रही है। एंड्रिया पेशे से एक टीवी जर्नलिस्ट है और इसी साल अगस्त में रेप पर पीड़िता के लिए विवादित बयान दिया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।

यह भी पढ़ें- अमेरिका का दावा, गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर हमले में 100-300 लोगों की मौत