7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, पटरी से उतरे 4 डिब्बे

Pakistan Train Accident: बलूचिस्तान प्रांत के जैकबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर विस्फोट हुआ, जिससे जाफ़र एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jun 18, 2025

पाकिस्तान में ट्रैन हादसा ( X @AbdullahJanSab1)

पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया।

हताहत की कोई खबर नहीं

हादसा सदर थाना क्षेत्र के बोलान पंप इलाके में हुआ। स्थानीय पुलिस और रिलीफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले के पीछे विदेशी खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मरम्मत का काम शुरू

पाकिस्तान रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि मार्च 2025 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। स्थानीय लोगों और यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध गतिविधियों की तलाश में छानबीन कर रही है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर इस तरह के हमले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। सरकार और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस घटना पर भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी की ट्रंप को दो-टूक, "पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से देगा भारत"