
पाकिस्तान में ट्रैन हादसा ( X @AbdullahJanSab1)
पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया।
हादसा सदर थाना क्षेत्र के बोलान पंप इलाके में हुआ। स्थानीय पुलिस और रिलीफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले के पीछे विदेशी खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तान रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि मार्च 2025 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। स्थानीय लोगों और यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध गतिविधियों की तलाश में छानबीन कर रही है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर इस तरह के हमले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। सरकार और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस घटना पर भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है।
Published on:
18 Jun 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
