
Jailed Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) इस समय जेल में बंद हैं। इमरान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं। इमरान को साइफर मामले में 10 साल, तोशाखाना मामले में 14 साल और गैर-इस्लामिक शादी के मामले में 7 साल की सज़ा हुई है। हालांकि ये सज़ाएं इमरान को पाकिस्तान में निचली अदालतों ने सुनाई है तो ऐसे में इमरान के पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने का ऑप्शन है। पर इस समय पाकिस्तान में चुनाव के बाद भी माहौल गर्माया हुआ है और इसी बीच इमरान ने जेल से ही अमेरिका (United States Of America) से मदद की गुहार लगाई है।
पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली पर आवाज़ उठाने की मांग
इमरान ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाते हुए पाकिस्तान में चुनावी धांधली पर आवाज़ उठाने की मांग की है। इमरान ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली को रोकने की कोशिश नहीं की। इमरान ने अमेरिका को मैसेज देते हुए कहा कि अगर अमेरिका लोकतंत्र का समर्थन करता है तो उसे पाकिस्तान के चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए और देश की जनता की इच्छा का सम्मान करते हुए ही सरकार के गठन पर जोर देना चाहिए।
Published on:
16 Feb 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
