27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर जमीयत उलेमा के नेता को गोलियों से भुना, तोड़ा दम

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 17, 2025

पाकिस्तान के क्वेटा में एयरपोर्ट रोड पर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार रात को हुई, जब हमलावरों ने मुफ्ती पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस के अनुसार, हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि गंभीर चोटों के कारण मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की मृत्यु हो गई। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए।

सेना के काफिले पर हमला

पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में तेजी देखी जा रही है। इसी रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली, जिसने 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया।

यह भी पढ़ें: मारा गया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन 'अबु', मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का था करीबी

इसके अलावा, 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को BLA के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। यह हमला बोलान के माशफाक टनल में हुआ, जहां BLA के मजीद ब्रिगेड और फतेह जैसे घातक लड़ाकों ने पहले से घात लगाकर योजना को अंजाम दिया। ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन हमले के कारण यह संभव नहीं हो सका।

क्वेटा में तीसरी बड़ी घटना

क्वेटा में यह लगातार तीसरी बड़ी घटना है, जो क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता और आतंकी गतिविधियों को दर्शाती है। मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे हाल के हमलों से जोड़कर देख रही हैं। जांच जारी है।