
Earthquakes in Japan
जापान (Japan) में नया साल भूकंप लेकर आया और वो भी 1 या 2 नहीं, बल्कि 155 भूकंप। जापान में पहला भूकंप 7.6 तीव्रता का रहा। पहले आई रिपोर्ट में इसे 7.4 तीव्रता का बताया गया था और बाद में 7.5 तीव्रता का। बाद में इसके 7.6 तीव्रता के होने की पुष्टि हुई। यह भूकंप जापान में इशिकावा (Ishikawa) के अनामिज़ु (Anamizu) से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। उसके बाद भूकंपों का सिलसिला थमा ही नहीं और एक ही दिन में 155 भूकंप आए। इससे कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई हज़ार घरों की बिजली गुल हो गई है। सुनामी का खतरा अभी भी बरकरार है। और साथ ही भूकंप की मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है।
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 62
जापान में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 62 पहुंच गया है। लोकल अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
लोकल अधिकारियों के अनुसार जापान में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। भूकंप की वजह से कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों का रेस्क्यू अभी भी नहीं हुआ है और ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कई घर और दुकानें हुई ढेर
जापान में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में कई घर और दुकानें भूकंप के झटके से ढेर हो गई। इतना ही नहीं, कई इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा। सड़कों में बड़े क्रैक्स आ गए।
लाखों लोगों ने अपने घर किए खाली
भूकंप के असर के बाद सुनामी के खतरे को देखते हुए खतरे वाले क्षेत्रों में लाखों लोगों ने अपने घर खाली कर दिए। सरकार ने इन सभी को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। ऐसे में घर खाली करने के बाद लोगों ने सुरक्षित स्थानों में शरण ली।
यह भी पढ़ें- जापानी विमान में रनवे पर ही लगी आग, सभी 379 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला
Published on:
03 Jan 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
