26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान में रोबोटिक आर्म्स का हुआ निर्माण, दो से ज़्यादा हाथों से हो सकेगा काम, देखें फोटो गैलरी

Japan Researchers' Development: जापान के रिसर्चर्स ने हाल ही में कुछ ऐसा डेवलपमेंट किया है जो काम का होने के साथ ही देखने में काफी कूल भी लगता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 27, 2023

robotic_arms.jpg

जापान (Japan) के रिसर्चर्स ने हाल ही में एक कूल और उपयोगी डेवलपमेंट किया है। हम बात कर रहे हैं रोबोटिक आर्म्स की। यह कॉन्सेप्ट किसी फिल्म की फील देता है, पर यह फीलिंग से बढ़कर एक हकीकत है।

robotic_arms_.jpg

जापान के टोक्यो (Tokyo) शहर की टोक्यो यूनिवर्सिटी के मासाहिको इनामी और उसकी टीम ने हाल ही में रोबोटिक आर्म्स का निर्माण किया है।

robotic_arms__.jpg

इन आर्म्स को जैकेट की तरह पहना जा सकता है। इन रोबोटिक आर्म्स से दो से ज़्यादा हाथों की तरह काम किए जा सकते हैं।

robotic_arms___.jpg

हालांकि मासाहिको ने यह बात साफ कर दी है कि उसकी टीम का यह डेवलपमेंट किसी भी तरह से इंसानों को चुनौती नहीं देता।

robotic_arms____.jpg

मासाहिको के अनुसार यह डेवलपमेंट क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है। यह डेवलपमेंट मानवीय फैन्टसी का रियलिटी में बदलने जैसा है।