
जापान (Japan) के रिसर्चर्स ने हाल ही में एक कूल और उपयोगी डेवलपमेंट किया है। हम बात कर रहे हैं रोबोटिक आर्म्स की। यह कॉन्सेप्ट किसी फिल्म की फील देता है, पर यह फीलिंग से बढ़कर एक हकीकत है।

जापान के टोक्यो (Tokyo) शहर की टोक्यो यूनिवर्सिटी के मासाहिको इनामी और उसकी टीम ने हाल ही में रोबोटिक आर्म्स का निर्माण किया है।

इन आर्म्स को जैकेट की तरह पहना जा सकता है। इन रोबोटिक आर्म्स से दो से ज़्यादा हाथों की तरह काम किए जा सकते हैं।

हालांकि मासाहिको ने यह बात साफ कर दी है कि उसकी टीम का यह डेवलपमेंट किसी भी तरह से इंसानों को चुनौती नहीं देता।

मासाहिको के अनुसार यह डेवलपमेंट क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है। यह डेवलपमेंट मानवीय फैन्टसी का रियलिटी में बदलने जैसा है।