
Joe Biden in White House
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) का कार्यकाल कुछ ही दिन में पूरा हो जाएगा। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका (United States Of America) के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि व्हाइट हाउस (White House) छोड़ने से पहले बाइडन कुछ बड़े फैसले ले रहे हैं। इन फैसलों में गुरुवार को लिया एक बड़ा फैसला भी शामिल है, जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी जेल में बंद 1500 लोगों के गुनाह माफ कर दिए।
बाइडन ने इस फैसले के तहत अहिंसक मामलों में 39 अन्य लोगों को क्षमादान देने का भी फैसला लिया है। बाइडन ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में जानकारी दी। बाइडन ने कहा कि अमेरिका का निर्माण दूसरे अवसर देने के कॉन्सेप्ट पर हुआ था। बाइडन के अनुसार लोगों के गुनाह माफ करना लोगों को दूसरा मौका देना दर्शाता है।
Updated on:
13 Dec 2024 03:03 pm
Published on:
13 Dec 2024 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
