
Joe Biden (Image Source- ANI)
अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। हालांकि देश में चुनावी माहौल तेज़ी पकड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कुछ समय बाद इसके नतीजे सामने आ जाएंगे और यह साफ हो जाएगा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए जो बाइडन (Joe BIden) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच चुनावी जंग होगी। बाइडन अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। वहीं ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं और रिपब्लिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच यह चुनावी जंग नहीं होगी।
पीछे हटने के लिए सहमत हुए बाइडन
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बाइडन चुनाव से पीछे हटने के लिए सहमत हो गए हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से अब तक कुछ भी साफ नहीं किया गया है, लेकिन बाइडन जल्द ही राष्ट्रपति पद की दावेदारी से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
कमला हैरिस हो सकती हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार
अगर बाइडन राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटते हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी से उनकी जगह कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। कमला वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति भी हैं और कई पोल्स में उन्हें बाइडन से मज़बूत दावेदार बताया गया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार बाइडन सीधे तौर पर कमला का नाम राष्ट्रपति दावेदार के तौर पर सामने नहीं रखेंगे। सूत्रों के अनुसार बाइडन नए उम्मीदवार के चयन के लिए ओपन प्रक्रिया का समर्थन कर सकते हैं जिसमें कमला के साथ ही कुछ और उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कमला का नाम चुना जा सकता है।
क्या हो सकती हैं बाइडन के पीछे हटने की वजहें?
बाइडन के पीछे हटने की एक से ज़्यादा वजहें हो सकती हैं। बाइडन का स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या है और अगर बाइडन अपनी दावेदारी खत्म करते हुए नाम वापस लेते हैं, तो इसके पीछे उनके स्वास्थ्य को ही वजह बताया जाएगा। लेकिन इसके अलावा भी कुछ वजहें हैं, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंता पैदा कर रही हैं। कई पोल्स के अनुसार बाइडन के इस बार जीतने की उम्मीद काफी कम लग रही है और डेमोक्रेटिक पार्टी भी यह बात जानती है। डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसद भी मानते हैं कि बाइडन के चुनावी रेस में बने रहने पर पार्टी को नुकसान हो सकता है। बाइडन के कार्यकाल की कई कमज़ोरियों की वजह से भी बाइडन का पलड़ा हल्का बताया जा रहा है। वहीं ट्रंप की लोकप्रियता पिछली बार से बड़ी है और उन पर हुए हमले के बाद उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है और साथ ही सहानुभूति भी। इन सब वजहों से बाइडन जल्द ही राष्ट्रपति पद की रेस से हट सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जापान में रिकॉर्डतोड़ टूरिज़्म, शुरुआती 6 महीने में एक करोड़ से भी ज़्यादा लोग पहुंचे जापान घूमने
Updated on:
06 Jul 2025 02:42 pm
Published on:
19 Jul 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
