
नई दिल्ली।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि वह दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि ताइवान में चीन की कार्रवाई शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।
उन्होंने ये बातें ईस्ट एशिया समिट के वर्चुअल कार्यक्रम में कहीं। इस कार्यक्रम में चीनी प्रधानमंत्री ली कचियांग भी मौजूद थे। जो बिडेन ने कहा कि अमरीका लोकंतत्र और समुद्री स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़ा रहेगा।
उन्होंने ताइवान में चीन की ‘जबरन कार्रवाई’ को शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया। बिडेन ने कहा कि अमरीका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक नेटवर्क विकसित करने के लिए सहयोगी देशों से बातचीत शुरू करेगा। बिडेन ने जोर देकर कहा कि ताइवान के लिए अमरीका की प्रतिबद्धता दृढ़ है। उन्होंने कहा, हम चीन की जबरन कार्रवाइयों से बेहद चिंतित हैं।
इससे पहले बिडेन ने कहा था कि चीन अगर ताइवान पर हमला करता है तो अमरीका ताइवान का बचाव करेगा। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने अमरीकी मीडिया से कहा था कि इस टिप्पणी को नीति में बदलाव के तौर पर नहीं लेना चाहिए।
Published on:
28 Oct 2021 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
