5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

East Asia Summit: अमरीका की चीन को दो टूक- हम दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़े रहेंगे

बिडेन ने ये बातें ईस्ट एशिया समिट के वर्चुअल कार्यक्रम में कहीं। इस कार्यक्रम में चीनी प्रधानमंत्री ली कचियांग भी मौजूद थे। जो बिडेन ने कहा कि अमरीका लोकंतत्र और समुद्री स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़ा रहेगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Oct 28, 2021

biden.jpg

नई दिल्ली।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि वह दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि ताइवान में चीन की कार्रवाई शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने ये बातें ईस्ट एशिया समिट के वर्चुअल कार्यक्रम में कहीं। इस कार्यक्रम में चीनी प्रधानमंत्री ली कचियांग भी मौजूद थे। जो बिडेन ने कहा कि अमरीका लोकंतत्र और समुद्री स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़ा रहेगा।

यह भी पढ़ें:-रूस और चीन के बाद यूरोप के 53 देशों में बढ़े कोरोना के नए केस, WHO ने कहा- एक बार फिर सतर्क हो जाएं

उन्होंने ताइवान में चीन की ‘जबरन कार्रवाई’ को शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया। बिडेन ने कहा कि अमरीका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक नेटवर्क विकसित करने के लिए सहयोगी देशों से बातचीत शुरू करेगा। बिडेन ने जोर देकर कहा कि ताइवान के लिए अमरीका की प्रतिबद्धता दृढ़ है। उन्होंने कहा, हम चीन की जबरन कार्रवाइयों से बेहद चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें:-अनीता आनंद बनीं कनाडा की पहली हिंदू कैबिनेट मंत्री, मिला रक्षा मंत्री का पद, सज्जन का कद घटा

इससे पहले बिडेन ने कहा था कि चीन अगर ताइवान पर हमला करता है तो अमरीका ताइवान का बचाव करेगा। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने अमरीकी मीडिया से कहा था कि इस टिप्पणी को नीति में बदलाव के तौर पर नहीं लेना चाहिए।