scriptKathmandu mayor put up a picture of Greater Nepal in office | 'अखंड भारत' से भड़का नेपाल, काठमांडू के मेयर ने ठोका भारत के इलाके पर दावा | Patrika News

'अखंड भारत' से भड़का नेपाल, काठमांडू के मेयर ने ठोका भारत के इलाके पर दावा

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2023 05:35:14 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Kathmandu Mayor's Response To 'Akhand Bharat' Mural Art: भारत के नए संसद भवन में 'अखंड भारत' की म्यूरल आर्ट से कई पड़ोसी देश नाराज़ हो गए थे। इनमें नेपाल भी शामिल है। 'अखंड भारत' के म्यूरल आर्ट की वजह से भड़के नेपाल में काठमांडू के मेयर ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसके बारे में शायद ही आपने सोचा होगा। पर क्या? आइए जानते हैं।

greater_nepal_photo_in_office_of_kathmandu_mayor.jpg
Greater Nepal map photo in Kathmandu mayor's office

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने 28 मई को देश के नए और बेहतरीन संसद भवन के लोकार्पण के साथ कुछ पड़ोसी देशो की चिंता भी बढ़ा दी थी। इसकी वजह थी नए संसद भवन में लगे एक म्यूरल आर्ट। दरअसल नए संसद भवन में 'अखंड भारत' के नक्शेनुमा म्यूरल आर्ट को लगाया गया है। इस वजह से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टेंशन तो बढ़ी थी ही, साथ ही इनकी नाराज़गी भी। नए संसद भवन में 'अखंड भारत' (Akhand Bharat) का म्यूरल आर्ट देखकर ये देश भड़क भी गए। इसी के चलते अब काठमांडू के मेयर ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.