20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से फरार खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में हुई मौत

Khalistani Terrorist Dies In Pakistan: पाकिस्तान में हाल ही में एक खालिस्तानी आतंकी की मौत हो गई है। कौन है वो खालिस्तानी आतंकी जो भारत से फरार था और पाकिस्तान में मर गया? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
lakhbir_singh_rode.jpg

Lakhbir Singh Rode

खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir SIngh Rode) की हाल ही में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लखबीर की मौत पाकिस्तान (Pakistan) में हुई है जहाँ वह रह रहा था। लखबीर का अंतिम संस्कार भी पाकिस्तान में किया गया और वो भी गुपचुप तरीके से। लखबीर की मौत की पुष्टि उसके भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने की है। जसबीर ने बताया कि लखबीर की मौत हार्टअटैक से हुई। लखबीर की उम्र 72 साल थी।


खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का पाकिस्तान चीफ था लखबीर

खालिस्तानी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, जिसे भारत (India) में बैन किया हुआ है, की पाकिस्तान शाखा का चीफ था। लखबीर को भारत में आतंकी घोषित किया हुआ था।

जरनैल सिंह भिंडरावाले का था भतीजा

लखबीर जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था।

भारत से हुआ था फरार

लखबीर को भारत में आतंकी घोषित किए जाने के बाद वह देश से फरार होकर पाकिस्तान भाग गया था। लखबीर का परिवार कनाडा रहता था और लखबीर समय-समय पर अपने परिवार से मिलने जाता रहता था। लखबीर पर पंजाब में कई हमले कराने का आरोप था। वहीं 2021-2023 के बीच पंजाब में आतंकवाद से जुड़े 6 मामलों में एनआईए (NIA) लखबीर के खिलाफ जांच कर रही थी। लखबीर पाकिस्तान से भारत हथियार भेजने के काम भी करता था जिनका इस्तेमाल खालिस्तानी गतिविधियों के लिए किया जाता था।

यह भी पढ़ें- तंज़ानिया में बाढ़ और लैंडस्लाइड का कहर जारी, अब तक 63 लोगों की मौत